हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पांवटा साहिब में 13 ग्राम चरस के साथ 3 व्यक्ति गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस - पांवटा साहिब क्राइम न्यूज

पांवटा पुलिस ने चेंकिग के दौरान एक साइकिल रिक्शा में सवार तीन लोगों को 13 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी हरियाणा से पंजाब जा रहे थे, तभी पुलिस ने ये कार्रवाई अमल में लाई.

police arrested 3 people with charas in paonta sahib
पांवटा साहिब

By

Published : Aug 6, 2020, 3:36 PM IST

पांवटा साहिब: उपमंडल के तहत आने वाली बातामंडी के बहराल नाके पर चेंकिग के दौरान पुलिस टीम ने एक साइकिल रिक्शा में सवार तीन लोगों को 13 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान रामप्रसाद निवासी सैनवाला माजरा व रिक्शे में बैठे अली शाह निवासी पंजाब, संजीव निवासी देवी नगर के रुप में हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार रिक्शा चालक रामप्रसाद और रिक्शे में बैठे अली शाह व संजीव हरियाणा से पांवटा साहिब जा रहे थे, तभी मुख्य आरक्षी अरुण शर्मा व आरक्षी जोगिंदर सिंह की टीम ने तलाशी के लिए उनको रोका तो 13 ग्राम चरस बरामद की गई. वहीं, आरोपी आसपास के इलाकों से भांग भी इक्कठा करते थे.

वीडियो.

डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि रिक्शा में बैठे तीन लोगों को 13 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. वहीं, डीजीपी के आदेशों के बाद नाकों पर सख्ती बढ़ा दी गई है, ताकि नशे की वारदातों पर लगाम लग सके.

ये भी पढ़ें:2021 में होंगे निर्वासित तिब्बत सरकार के आगामी चुनाव, मुख्य चुनाव आयुक्त ने की घोषणा

ABOUT THE AUTHOR

...view details