पांवटा साहिब: उपमंडल के तहत आने वाली बातामंडी के बहराल नाके पर चेंकिग के दौरान पुलिस टीम ने एक साइकिल रिक्शा में सवार तीन लोगों को 13 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान रामप्रसाद निवासी सैनवाला माजरा व रिक्शे में बैठे अली शाह निवासी पंजाब, संजीव निवासी देवी नगर के रुप में हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार रिक्शा चालक रामप्रसाद और रिक्शे में बैठे अली शाह व संजीव हरियाणा से पांवटा साहिब जा रहे थे, तभी मुख्य आरक्षी अरुण शर्मा व आरक्षी जोगिंदर सिंह की टीम ने तलाशी के लिए उनको रोका तो 13 ग्राम चरस बरामद की गई. वहीं, आरोपी आसपास के इलाकों से भांग भी इक्कठा करते थे.