नाहनः जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन के पुलिस लाइन में पुलिस, होमगार्ड और अग्निशन विभाग ने सोमवार को संयुक्त रूप से आतंकवादी हमले को काबू करने के लिए एक माॅकड्रिल का आयोजन किया. इस माॅकड्रिल में जहां पुलिस ने बिल्डिंग में घूसे आतंकवादियों को काबू किया. वहीं, आतंकी घटना के दौरान बिल्डिंग में लगी आग पर अग्निशमन विभाग ने काबू पाया.
साथ ही, घायल पुलिस जवानों को होमगार्ड के जवानों ने रेस्क्यू किया. माॅकड्रिल का आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य यही था कि यदि इस तरह की स्थिति उत्पन्न हो जाए, तो उस पर कैसे काबू पाना है. इस दौरान सिरमौर जिला के एसपी अजय कृृष्ण शर्मा सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे.
अग्निशमन विभाग लीडिंग फायर मैन कुलदीप राणा ने बताया कि माॅकड्रिल के माध्यम से आंतकवादी घटना पर काबू पाने को लेकर अभ्यास किया गया. इस मॉकड्रिल कार्रवाई के दौरान तीन मंजिला बिल्डिंग में आतंकवादी छिपे हुए थे, जिसके लिए पुलिस ने पूरी कार्रवाई की. इस बीच आंतकवादियों ने बिल्डिंग में आग लगा दी तो उस पर अग्निशमन विभाग ने काबू पाया. साथ ही होमगार्ड जवानों ने घायलों को रेस्क्यू किया.