पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में पिछले 6 महीनों से नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई अमल में ला रही है. जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्र में पांवटा सब डिवीजन के अंतर्गत तीन नशा तस्करों को पुलिस सलाखों के पीछे डाल चुकी है.
बता दें कि माजरा, पुरुवाला, शिलाई, पांवटा थाना पुलिस ने चिट्टा, स्मैक, भुक्की, कच्ची शराब, अवैध शराब के तस्करों को सलाखों के पीछे धकेल दिया है. वहीं, पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि अब छोटे माफियाओं के साथ बड़े माफियाओं को भी सलाखों के पीछे डाला जाएगा.
पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने कहा कि पूरे जिले में नशा मुक्ति जागरूक अभियान शुरू किया था. इसके लिए पहले सिग्नेचर अभियान चलाया गया. उसके बाद पूरे जिले के सभी थाना प्रभारियों को नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश पारित किए थे. उन्होंने कहा कि पुलिस मित्र की सहायता से भी उनकी टीम ने कई नशा तस्करों को दबोचा है. इसी कड़ी में अब छोटे सौदागरों के बाद अब बड़े माफियाओं पर पुलिस की पैनी नजर है.
गौरतलब है कि पांवटा सब डिवीजन के अंतर्गत पुलिस ने छोटे नशा तस्करों को धूल चटा दी है. पांवटा साहिब में नशे की वारदात पर लगाम लगाने के लिए पुलिस कई हद तक सफल भी हुई है, जिसके परिणाम शहर में नजर भी आ रहे हैं.