राजगढ़ःशहर में प्रधानमंत्री ई-साक्षरता मिशन का शुभारंभ कर दिया गया है. विकास खण्ड राजगढ़ की ओर से नेरी कोटली ग्राम पंचायत में ग्राम संगठन और स्वयं सहायता समूहों के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण ई-साक्षरता मिशन के अंतर्गत ई-साक्षरता अभियान और वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम का गुरुवार को आयोजन किया गया. इस जागरुकता अभियान का शुभारंभ पच्छाद विधायक रीना कश्यप ने किया.
इस मौके पर विधायक रीना कश्यप ने कहा कि आज समाज का हर वर्ग प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की ओर से चलाई जा रही योजनाओं से अछूता नहीं है. प्रदेश सरकार की एक बीघा योजना से पच्छाद की सैकड़ों महिलाएं लाभान्वित हुई हैं. रीना कश्यप ने सभी महिलाओं को प्रशिक्षण लेने, बैंक में खाते-खोलने और ज्यादा से ज्यादा बचत करने के लिए प्रोत्साहित किया.