नाहन: वन मंडल राजगढ़ के तहत आने वाले उपरली डिब्बर के जंगल में देवदार के तीन पेड़ों पर अज्ञात वन काटुओं ने कुल्हाड़ी चला दी. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
राजगढ़ में देवदार के पेड़ों पर चली कुल्हाड़ी, पुलिस थाना में शिकायत दर्ज - देवदार के तीन पेड़ों पर चली कुल्हाड़ी
वन मंडल राजगढ़ के तहत आने वाले देवदार के तीन पेड़ों पर अज्ञात वन काटुओं ने कुल्हाड़ी चला दी गई. पुलिस ने अज्ञात वन काटुओं के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर गई है.
देवदार पेड़
पुलिस के मुताबिक वन विभाग की भूमि ठारू बीट (उपरली डिब्बर) में 3 पेड़ों को अवैध रूप से काटा गया है. इन तीन पेड़ों के 13 नगों को कब्जे में ले लिया गया है, जिसकी बाजार में कीमत करीब 75 हजार रुपये आंकी गई है.
एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि अज्ञात वन काटुओं के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर गई है.