नाहन:मंगलवार को हिमाचल प्रदेश से सेब लेकर उत्तराखंड के देहरादून मंडी जा रही एक पिकअप एचपी 62 ए-3581 मीनस-क्वानू-हरिपुर मार्ग पर हिमाचल और उत्तराखंड के सीमांत इलाके में टिकरधार नामक स्थान के समीप अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. हादसे में वाहन चालक पवन निवासी ग्राम डिडो सिरमौर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि गंभीर रूप से घायल वाहन सवार एक अन्य व्यक्ति ख्यालीराम निवासी ग्राम नेरवा (शिमला) हिमाचल प्रदेश गंभीर रूप से घायल हो गया.
गहरी खाई में लुढ़की सेब से लदी पिकअप, एक की मौत, एक अन्य घायल - नाहन सड़क हादसा
हिमाचल प्रदेश से सेब लेकर उत्तराखंड के देहरादून मंडी जा रही एक पिकअप एचपी 62 ए-3581 मीनस-क्वानू-हरिपुर मार्ग पर हिमाचल और उत्तराखंड के सीमांत इलाके में टिकरधार नामक स्थान के समीप अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. हादसे में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल है.
हादसे की सूचना के तुरंत बाद राजस्व, पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को उपचार के लिए विकासनगर अस्पताल पहुंचाया. पिकअप के खाई में गिरने से उसमें लदा हुआ लाखों रुपये का सेब भी बर्बाद हो गया. नायब तहसीलदार केशव दत्त जोशी ने बताया कि हादसे में मृतक चालक की पहचान होने के बाद परिजनों को घटना की सूचना कर दी गई है. वहीं, पुलिस मामला दर्ज करके सड़क हादसे के कारणों की जांच पड़ताल कर रही है.
ये भी पढे़ं-शिमला से बाइक चुराकर पंजाब में बेचते थे, अब चढ़े पुलिस के हत्थे, 4 बुलेट भी बरामद