पांवटा साहिब:सिरमौर जिले के शिलाई इलाके में हैवना के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-07 पर पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. पिकअप लहसुन लेकर शिलाई से दिल्ली जा रही थी. हादसे में चालक सहित तीन लोग घायल हो गए. सभी घायलों का प्राथमिक उपचार पास के एक निजी अस्पताल में कराया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारण का पता लगा रही है.
जानकारी के अनुसार जिले में कई दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. ऐसे में सड़क हादसे होने का खतरा बढ़ गया है. गुरुवार की दोपहर हैवना के पास लहसुन से भरी हुई गाड़ी एकाएक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे के बाद पूरा लहसुन सड़क पर बिखर गया. गनीमत रही कि सड़क के किनारे लगे बैरियर से टकराकर गाड़ी वहीं रुक गई. वरना बड़ा हादसा हो सकता था. पिकअप पलटने की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग 07 पर वाहनों की आवाजाही थोड़ी देर के लिए रुक गई.