हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Pickup Accident in Pachhad: पच्छाद में पिकअप दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत - SP Sirmaur on Pachhad Accident

सिरमौर जिला की सर्पीली (road accident in himachal) सड़कों पर सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला वीरवार देर रात पच्छाद पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत पेश आया (pickup accident in pachhad) है. हादसे में पिकअप चालक की मौत हो गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. एसपी सिरमौर ने मामले की पुष्टि की है.

Pickup Accident in Pachhad
पच्छाद में पिकअप दुर्घटनाग्रस्त

By

Published : Jan 7, 2022, 10:53 AM IST

नाहन: सिरमौर जिला में सड़क हादसे (road accident in himachal) थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिले की सर्पीली सड़कों पर आए दिन हादसे हो रहे हैं. अब एक और सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई (pickup accident in pachhad) है. पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है. हादसा वीरवार देर रात पच्छाद पुलिस थाना के अंतर्गत पेश आया है.

जानकारी के अनुसार नैना-टिक्कर के समीप लिंक रोड नाडब-खोजर में एक पिकअप जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में 30 वर्षीय चालक नीरज, पुत्र देवस्वरूप, निवासी ग्राम खोजर, तहसील पच्छाद घायल हो गया. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने उसे निजी गाड़ी में सिविल अस्पताल सराहां इलाज के लिए पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित (pickup Driver dies in Pachhad) कर दिया.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी, अगले 4 दिन तक खराब रहेगा मौसम

फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. हादसे की पुष्टि एसपी सिरमौर (SP Sirmaur on Pachhad Accident) ओमपति जम्वाल ने की है. उन्होंने बताया कि पुलिस थाना पच्छाद में मामला दर्ज कर लिया गया है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है. एसपी सिरमौर ने बताया कि पोस्टमार्टम ते बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें:Gold Silver Price Today: गोल्ड की कीमत में गिरावट, चांदी भी हुई सस्‍ती...यहां चेक करें आज का रेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details