पावटा साहिबःरविवार को बाता नदी में डूबे व्यक्ति का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है. व्यक्ति की तलाश में ड्रोन कैमरों की भी मदद ली जा रही है. वहीं, स्थानीय गोताखोरों की एक टीम भी व्यक्ति की तलाश कर रही है.
बता दें कि रविवार को 40 साल का गुरविंदर सिंहअचानक पांव फिसलने सेबाता नदी में गिर गया था. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को हादसे की सूचना दी. इसके बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई. गुरविंदर सिंह बल्लूवाला ग्राम पंचायत का रहने वाला है. वह अपने परिवार के साथ खेतों में काम करने के लिए गया था. इसी बीच गुरविंदर सिंह किसी काम से बाता नदी की ओर गया और पांव फिसलने के कारण नदी में गिर गया. बाता नदी के दूसरी तरफ स्थानीय युवकों ने व्यक्ति को डूबते हुए देखा और तुंरत पुलिस और आसपास के ग्रामीणों को सूचित किया.