नाहन :सिरमौर जिले के पच्छाद थाना अंतर्गत एक मजदूर ने फंदा लगाकर (suicide in sirmaur)आत्महत्या कर ली. 47 वर्षीय व्यक्ति का शव सराहां के साथ लगते चढेच गांव के जंगल में पेड़ से लटका मिला . ग्रामीणों ने इसकी सूचना पच्छाद पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर (Sirmaur police registered a case)दी है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नेपाली मूल का 47 वर्षीय हरि अपने भाई के साथ लेतर-छावली गांव में एक फार्म हाउस पर मजदूरी का कार्य करता था. तीन दिन पहले बाजार से सामान लाने निकला हरि वापस घर नहीं लौटा.
सिरमौर में फंदा लगाकर आत्महत्या, पुलिस कर रही जांच
सिरमौर जिले के पच्छाद थाना अंतर्गत एक मजदूर ने फंदा लगाकर (suicide in sirmaur)आत्महत्या कर ली. 47 वर्षीय व्यक्ति का शव सराहां के साथ लगते चढेच गांव के जंगल में पेड़ से लटका मिला . ग्रामीणों ने इसकी सूचना पच्छाद पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर (Sirmaur police registered a case)दी है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नेपाली मूल का 47 वर्षीय हरि अपने भाई के साथ लेतर-छावली गांव में एक फार्म हाउस पर मजदूरी का कार्य करता था. तीन दिन पहले बाजार से सामान लाने निकला हरि वापस घर नहीं लौटा.
गुरुवार को सराहां के साथ लगते गांव चढेच के जंगल में ग्रामीणों ने पेड़ से लटके व्यक्ति को देखा.उन्होंने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पंचायत को दी. इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया .मामले की पुष्टि थाना प्रभारी सुभाष चंद ने की है. उन्होंने बताया कि मृतक मानसिक तौर से परेशान बताया जा रहा था, जो पहले भी इस तरह की हरकत कर चुका था. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें:E Assembly OF HIMACHAL: हर साल कटने से बच रहे 6096 पेड़, प्रदेश को अब तक हो चुका 105 करोड़ का लाभ