नाहन: आखिरकार नाहन शहर के बीचोंबीच स्थित ऐतिहासिक नाहन फाउंडरी के खंडहर में तब्दील हुए भवनों को गिराने की इजाजत मिल गई है. इन भवनों में कभी नाहन फाउंडरी के कर्मचारी रहा करते थे.
दरअसल विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने मंगलवार को एसडीएम के अलावा लोक निर्माण विभाग व नगर परिषद के कर्मचारी अलावा पार्षदों के साथ उन स्थानों का दौरा किया, जहां यह भवन बने हुए हैं.
मीडिया से बात करते हुए विधायक राजीव बिंदल ने कहा कि पिछले करीब 3 सालों से लगातार प्रयास किया जा रहा था कि इन खंडहर हुए भवनों को यहां से हटाने की परमिशन मिले, ताकि इन स्थानों का सही इस्तेमाल किया जा सके.