नाहनः आज रविवार से शरद नवरात्रि शुरू हुई है और पूरे देशभर के मंदिरों में इसे श्रद्धा से मनाया जा रहा है. नौ दिन तक मां के नौ रूपों की पूजा की जाएगी. नवरात्रि के पहले दिन प्रतिपदा पर घरों में कलश स्थापना की जाती है. प्रतिपदा पर मां शैलपुत्री के स्वरूप का पूजन होता है.
जिला सिरमौर में भी नाहन और हरियाणा के सीमांत क्षेत्रों में नवरात्रि की शुरुआत माता सांझी की पूजा से की जाती है. सांझी माता को संपूर्ण दुर्गा माता का रूप माना जाता है. इस दौरान इस क्षेत्र में सांझी माता की मान्यता परंपरा को लेकर रू-ब-रू करवाएगा.
दरअसल, नाहन में कुछ परिवार आज भी परंपरागत रूप से सांझी माता की प्रतिमा दीवार पर बनाते हैं. यह प्रतिमा चिकनी मिट्टी, उपले, रुई से घर की दीवार पर बनाई जाती है, जिसे विभिन्न रंगों व कपड़ों से सजाया जाता है. पूरे नौ दिन कीर्तन किया जाता है और साथ पूजा अर्चना की जाती है. नौवें दिन इस मूर्ति का विसर्जन किया जाता है.
आधुनिक दौर में कुछ लोग बाजार से कैलेंडर लेकर भी सांझी माता को पूछते हैं, लेकिन नाहन की सुनीता गुप्ता सहित शहर के कई परिवार आज भी परंपरागत ढंग से प्रतिमा बनाकर पूजा करते हैं. सुनीता गुप्ता द्वारा बनाई गई सांझी माता की प्रतिमा को देखने व पूजा के लिए लोग भी पहुंचते हैं.