पांवटा साहिबः शहर में फैली गंदगी से अब जल्द ही लोगों को निजात मिलेगी. ईटीवी भारत की खबर ने एक बार फिर असर दिखाया है. गंदगी को लेकर प्रशासन और नगर परिषद की नींद खुली है. अब कार्यकारी अधिकारी ने शहर की सफाई व्यवस्था को दूरस्थ बनाने के निर्देश जारी किए हैं.
गौरतलब है कि शहर में परशुराम चौक के पास नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहता रहता है. नालियों का गंदा पानी पैदल चल रहे राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ था. ईटीवी भारत की ओर से इस खबर को प्रकाशित करने के बाद नगर परिषद ने सफाई व्यवस्था तेज कर दी है.