हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

खबर का असरः पांवटा साहिब में गंदगी से लोगों को जल्द मिलेगी निजात - नगर परिषद पांवटा साहिब न्यूज

शहर में फैली गंदगी से अब जल्द ही लोगों को निजात मिलेगी. ईटीवी भारत की खबर ने एक बार फिर असर दिखाया है. गंदगी को लेकर प्रशासन और नगर परिषद की नींद खुली है.

dirt in paonta sahib
dirt in paonta sahib

By

Published : Mar 2, 2020, 7:19 PM IST

पांवटा साहिबः शहर में फैली गंदगी से अब जल्द ही लोगों को निजात मिलेगी. ईटीवी भारत की खबर ने एक बार फिर असर दिखाया है. गंदगी को लेकर प्रशासन और नगर परिषद की नींद खुली है. अब कार्यकारी अधिकारी ने शहर की सफाई व्यवस्था को दूरस्थ बनाने के निर्देश जारी किए हैं.

गौरतलब है कि शहर में परशुराम चौक के पास नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहता रहता है. नालियों का गंदा पानी पैदल चल रहे राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ था. ईटीवी भारत की ओर से इस खबर को प्रकाशित करने के बाद नगर परिषद ने सफाई व्यवस्था तेज कर दी है.

वीडियो.

नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी एस.एस. नेगी ने बताया कि परशुराम चौक के पास नाली को साफ करने का कार्य शुरु दिया गया है. जल्द ही ज्योति बैंक के पास भी सफाई अभियान चलाया जाएगा. हालांकि पांवटा साहिब में होला-मोहल्ला होने की वजह से कार्य में देरी हो रही है. इसके बाद इस समस्या का भी हल किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-होली मेले को लेकर पांवटा नगर परिषद ने कसी कमर, 10 से 17 मार्च तक चलेगा मेला

ABOUT THE AUTHOR

...view details