हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पांवटा साहिब: सिविल अस्पताल में उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां - पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल

पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल में कोविड टेस्ट करवाने के लिए पहुंचे लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहें है. एसएमओ सिविल अस्पताल पांवटा संजीव सहगल ने कहा कि सुरक्षा अधिकारियों को सोशल डिस्टेंसिंग का लोगों को पालन करवाने के आदेश दिए गए हैं. इसके बावजूद भी लोग नियमों की अवहेलना कर रहे है, जिससे चिकित्सकों व अन्य लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

People violation social distancing at Paonta Civil Hospital
People violation social distancing at Paonta Civil Hospital

By

Published : Dec 16, 2020, 10:27 AM IST

पांवटा साहिबः प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, प्रशासन लोगों को लगातार सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने के लिए जागरूक कर रह है, बावजूद इसके लोग नियमों की अवहेलना कर रहे हैं. दरअसल पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल में कोविड टेस्ट करवाने के लिए पहुंचे लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहें है.

पांवटा में सोशल डिस्टेंसिंग की लोगों ने उड़ाई धज्जियां

जानकारी मुताबिक पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल में 2 दिन पहले 100 के करीब लोग कोविड टेस्ट के लिए पहुंचे थे. इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की अवहेलना करते हुए नजर आए. इतना ही नहीं एक दूसरे से लोग सट कर खड़े हुए थे.

वीडियो रिपोर्ट.

चिकित्सकों व अन्य लोगों को परेशानी

वहीं, जानकारी देते हुए एसएमओ सिविल अस्पताल पांवटा संजीव सहगल ने कहा कि सुरक्षा अधिकारियों को सोशल डिस्टेंसिंग का लोगों को पालन करवाने के आदेश दिए गए हैं. इसके बावजूद भी लोग नियमों की अवहेलना कर रहे है, जिससे चिकित्सकों व अन्य लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ेंःIT मंत्री मारकंडा का फेसबुक अकाउंट हैक, किसान आंदोलन के समर्थन में डाली पोस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details