पांवटा साहिबः प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, प्रशासन लोगों को लगातार सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने के लिए जागरूक कर रह है, बावजूद इसके लोग नियमों की अवहेलना कर रहे हैं. दरअसल पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल में कोविड टेस्ट करवाने के लिए पहुंचे लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहें है.
पांवटा में सोशल डिस्टेंसिंग की लोगों ने उड़ाई धज्जियां
जानकारी मुताबिक पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल में 2 दिन पहले 100 के करीब लोग कोविड टेस्ट के लिए पहुंचे थे. इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की अवहेलना करते हुए नजर आए. इतना ही नहीं एक दूसरे से लोग सट कर खड़े हुए थे.