पांवटा साहिबः कोरोना वायरस के चलते देश व प्रदेश में लॉकडाउन व कर्फ्यू जारी है.जिसके चलते देश के अलग -अलग राज्यों व जिलों में लोग फंस गए थे. लेकिन प्रदेश सरकार ने हिमाचल के फंसे लोगों को वापस लाना शुरू कर दिया है. वहीं, सोमवार को उत्तराखंड में फंसे प्रदेश के लोगों को वापस लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
सोमवार को पांवटा साहिब में सौ लोगों की घर वापसी हुई है. जिला प्रशासन ने इसकी पूरी तैयारियां कर ली हैं, रविवार शाम को डीसी सिरमौर व एसपी सिरमौर ने मौके पर जाकर मुआयना किया.
पांवटा साहिब में उत्तराखंड से आने वाले लोगों की खाने पीने और ठहराने की व्यवस्था की गई है. जानकारी के मुताबिक हिमाचल के सौ से अधिक लोग उत्तराखंड के देहरादून मसूरी हरिद्वार रुड़की और विकास नगर आदि क्षेत्रों में लॉकडाउन के दौरान फंस गए थे.
वहीं, एसडीएम पांवटा लायकराम वर्मा ने बताया कि हिमाचल के लोगों की उत्तराखंड से घर वापसी हो गई है. उन्होंने कहा की बसों के माध्यम से सभी लोग उत्तराखंड से हिमाचल पहुंच रहे हैं. एसडीएम ने बताया कि उत्तराखंड के लोग भी कुछ अभी तक जिला में है और उनको घर वापस जाने के लिए बसे पांवटा साहिब पहुंच गई है, उन्होंने कहा कि यह सभी लोग सोलन, शिमला वह सिरमौर में लॉकडाउन के दौरान फंस गए थे.
प्रशासन के मुताबिक उत्तराखंड से जो लोग हिमाचल आएंगे उनका बेस कैंप आदर्श कन्या विद्यालय पांवटा साहिब में बनाया गया है, जहां उनकी मेडिकल जांच की जाएगी. उसके उपरांत जो भी लोग उत्तराखंड से पहुंचेंगे. उन्हें आदर्श कन्या विद्यालय पांवटा साहिब और न्यू बस स्टैंड के पास में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाएगा. पुलिस प्रशासन ने यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के गए हैं. क्वारंटाइन सेंटर के बाहर भी कड़ी सुरक्षा की गई है. कुल मिलाकर आज जहां उत्तराखंड से लोग हिमाचल पहुंच रहे हैं. वहीं, हिमाचल से भी कई दर्जनों लोग उत्तराखंड के लिए रवाना होंगे.