हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मझाड़ा पुल का निर्माण पूरा न होने पर भड़के ग्रामीण, सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

मझाड़ा नदी पर निर्माणाधीन पुल का कार्य पूरा न होने से रविवार को स्थानीय ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. कौलांवालाभूड़ व बर्मापापड़ी पंचायत के दर्जनों लोग मझाड़ा पुल पर इकट्ठे हुए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

Majada bridge in Nahan
नाहन में प्रदर्शन

By

Published : Aug 2, 2020, 5:35 PM IST

नाहन: विधानसभा क्षेत्र नाहन के अंतर्गत आने वाली कौलांवालाभूड़ पंचायत में मझाड़ा नदी पर निर्माणाधीन पुल का कार्य पूरा न होने से रविवार को स्थानीय ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया.

इससे पूर्व कौलांवालाभूड़ व बर्मापापड़ी पंचायत के दर्जनों लोग मझाड़ा पुल पर इकट्ठे हुए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. ग्रामीणों ने सरकार को चेतावनी भी दी कि यदि एक महीने के भीतर पुल का कार्य पूरा नहीं हुआ तो इस आंदोलन को और तेज कर दिया जाएगा.

ग्रामीणों ने कहा कि मझाडा नदी पर 2017 में पुल का निर्माण कार्य शुरू हुआ था. सैनवाला-कौलांवालाभूड़ सड़क पर बन रहे इस पुल को 2019 में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन टाइमलाइन पूरी होने के बाद भी अब तक पुल की दोनों साइडों को सड़क से अटैच नहीं किया गया है. इससे ग्रामीणों को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं.

वीडियो रिपोर्ट

स्थानीय लोगों ने कहा कि बरसात के दौरान नदी में पानी के तेज बहाव के कारण आवाजाही पूरी तरह ठप रहती है. इस वजह से कामकाजी लोग कालाअंब व नारायणगढ़ की ओर नहीं जा पाते हैं. लिहाजा दिहाड़ी व मजदूरी का भी नुकसान हो रहा है. ग्रामीणों ने सरकार व विभाग को चेताते हुए कहा कि यदि एक महीने के भीतर पुल को सड़क से अटैच करने का काम पूरा नहीं हुआ तो आंदोलन को उग्र किया जाएगा.

प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने सरकार को स्वास्थ्य व सिंचाई जैसी सुविधाओं को लेकर भी घेरा है. ग्रामीणों ने कहा कि स्थानीय नेताओं ने यहां 30 बेड का अस्पताल खोलने की कई बार घोषणा की थी. इस घोषणा को अभी तक पूरा नहीं किया गया है. ग्रामीणों ने सरकार व प्रशासन से पुल के लंबित कार्य के साथ-साथ अन्य घोषणाओं को भी जल्द से जल्द पूरा करने के मांग की है.

ये भी पढ़ें :इस बार भाइयों की कलाई पर नहीं सजेगी चाइनीज राखी, चाइना मेड सामान का बहिष्कार

ABOUT THE AUTHOR

...view details