नाहन: हिमाचल प्रदेश में अब अंतिम चरण में लोकसभा चुनाव होना है. लिहाजा लोकसभा चुनावों में मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे-चुनावी प्रचार में भी तेजी दिखने को मिल रही है. विशेष रूप से जिला में कांग्रेस व भाजपा के स्टार प्रचारकों की रैलियां होने से अब चुनावी माहौल बनने लगा है. वहीं, आम लोगों का कहना है कि राजनीतिक दलों के नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं, लेकिन विकास की बात और स्थानीय मुद्दे गायब हैं.
दरअसल, जिला सिरमौर मुख्यालय नाहन में भी चुनाव नजदीक आते ही गाड़ियों से चुनाव प्रचार किया जा रहा है. साथ ही बड़े-बड़े बैनर भी शहर के चैराहों पर देखने को मिल रहे हैं. चुनाव प्रचार में आई तेजी से लोग भी प्रभावित नजर आ रहे हैं और उनकी राय है कि राजनीतिक पार्टियों को प्रचार में स्थानीय मुद्दों के साथ-साथ राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर भी प्रचार होना चाहिए.