पांवटा साहिबः शिलाई में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता लोगों तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने का दावा करते हैं. लेकिन आज भी यहां की जनता बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं से महरूम है. विडंबना यह है कि निर्वाचन क्षेत्र शिलाई में आज भी इन सभी सुविधाओं के लिए जनता तरस रही है. यह बात जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन दिलीप चौहान ने शिलाई में मीडिया से रूबरू होते हुए कही है.
विकास के नाम पर सिर्फ कोरी घोषणाएं
वहीं, दिलीप चौहान ने खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर निशाना साधते हुए कहा कि पूरे शिलाई में विकास के नाम पर सिर्फ कोरी घोषणाएं की गई हैं. मूलभूत सुविधाएं क्षेत्र में चरमरा गई है. उन्होंने कहा कि बलदेव तोमर विकास के नाम पर मीडिया से सिर्फ प्रचार-प्रसार करवा रहे हैं. सच्चाई तो यह है की आज भी शिलाई की जनता इन सभी सुविधाओं के लिए तरस रही है.