हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मूलभूत सुविधाओं से शिलाई की जनता महरूम, नेता सिर्फ प्रचार-प्रसार में व्यस्त- दिलीप चौहान - शिलाई में विकास

शिलाई में जनता बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं से महरूम है. जोकि जनता के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती हैं. दिलीप चौहान ने खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर निशाना साधते हुए कहा कि पूरे शिलाई में विकास के नाम पर सिर्फ कोरी घोषणाएं की गई हैं. मूलभूत सुविधाएं क्षेत्र में चरमरा गई है.

शिलाई जिला परिषद पूर्व चेयरमैन दिलीप चौहान
पूर्व चेयरमैन दिलीप चौहान

By

Published : Apr 6, 2021, 2:10 PM IST

पांवटा साहिबः शिलाई में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता लोगों तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने का दावा करते हैं. लेकिन आज भी यहां की जनता बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं से महरूम है. विडंबना यह है कि निर्वाचन क्षेत्र शिलाई में आज भी इन सभी सुविधाओं के लिए जनता तरस रही है. यह बात जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन दिलीप चौहान ने शिलाई में मीडिया से रूबरू होते हुए कही है.

विकास के नाम पर सिर्फ कोरी घोषणाएं

वहीं, दिलीप चौहान ने खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर निशाना साधते हुए कहा कि पूरे शिलाई में विकास के नाम पर सिर्फ कोरी घोषणाएं की गई हैं. मूलभूत सुविधाएं क्षेत्र में चरमरा गई है. उन्होंने कहा कि बलदेव तोमर विकास के नाम पर मीडिया से सिर्फ प्रचार-प्रसार करवा रहे हैं. सच्चाई तो यह है की आज भी शिलाई की जनता इन सभी सुविधाओं के लिए तरस रही है.

वीडियो रिपोर्ट.

सुविधा न होने से जनता को परेशान

दिलीप चौहान ने कहा कि इस बार शिलाई की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि बलदेव तो शिलाई क्षेत्र में अध्यापकों और अधिकारियों के ट्रांसफर करने में लगे हुए हैं. ऐसे में यहां पर पद खाली होने की वजह से जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दोनों दलों के नेता अगर शिलाई में विकास नहीं करवा पाए तो आने वाले चुनाव में दोनों दलों को हार का सामना करना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ेंःCM जयराम का दावा, चारों नगर निगम पर होगा BJP का कब्जा

ABOUT THE AUTHOR

...view details