हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सिरमौर के 'लाल' की विदाई से गमगीन लोग, याद किए अपने सपूत अश्वनी कुमार के साथ बिताए पल - former cbi director death

सीबीआई के पूर्व डायरेक्टर अश्विनी कुमार के निधन से पूरे जिला सिरमौर में शोक की लहर है. सिरमौर के इस होनहार लाल की विदाई से जहां लोग गमगीन है. वहीं, अपने इस सपूत के साथ बिताए पलों को भी याद कर रहे हैं. बीजेपी व कांग्रेस ने भी अश्विनी कुमार के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.

tribute to Former CBI director Ashwini Kumar
अश्वनी कुमार

By

Published : Oct 8, 2020, 5:25 PM IST

नाहन:सीबीआई के पूर्व डायरेक्टर अश्विनी कुमार के निधन से पूरे जिला सिरमौर में शोक की लहर है. बुधवार शाम शिमला में स्थित अपने आवास पर आत्महत्या जैसा कदम उठाने के बाद उनके पैतृक जिला सिरमौर में हर कोई उनके इस कदम से हैरान है.

सिरमौर के इस होनहार लाल की विदाई से जहां लोग गमगीन हैं. वहीं, अपने इस सपूत के साथ बिताए पलों को भी याद कर रहे हैं. बीजेपी व कांग्रेस ने भी अश्विनी कुमार के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि नागालैंड के पूर्व राज्यपाल अश्विनी कुमार के निधन पर पार्टी की तरफ से वह गहरा शोक व्यक्त करते हैं.

वीडियो

सुरेश कश्यप ने कहा कि स्व. अश्वनी कुमारोै हमारे सिरमौर जिला से ताल्लुक रखते थे. स्व. अश्विनी कुमार ने विभिन्न उच्च पदों पर रहते हुए न केवल हिमाचल, बल्कि पूर देश में सिरमौर जिला का नाम रोशन किया. उनका इस तरह से जाना बेहद ही दुर्भाग्य पूर्ण है. वह प्रभु से कामना करते हैं कि स्व. अश्विनी कुमार की आत्मा को शांति देते प्रभु अपने चरणों में स्थान दें.

वहीं, अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष इकबाल मोहम्मद ने भी स्व. अश्विनी कुमार के निधन पर पूरे जिला सिरमौर में शोक की लहर है. परमात्मा से यही प्रार्थना करते हैं कि स्व. अश्विनी कुमार की आत्मा को शांति मिले. नागालैंड के पूर्व गवर्नर व हिमाचल के डीजीपी के पद पर भी अपनी सेवाएं चुके स्व. अश्वनी कुमार की शिक्षा नाहन के शमशेर स्कूल में हुई थी. वह अंतिम बार 6 फरवरी 2016 को अपने ही स्कूल के वार्षिक समारोह में चीफ गेस्ट बनकर आए थे.

उस समय समारोह में मौजूद अध्यापक भी अचानक अश्विनी कुमार के निधन से हैरान हैं और वार्षिक समारोह के उन पलों को याद करते हुए भावुक हो गए. शमशेर स्कूल के अध्यापक राजेश गौतम ने कहा कि विभिन्न उच्च पदों पर रह चुके स्व. अश्विनी कुमार अंतिम बार स्कूल में 6 फरवरी 2016 को वार्षिक समारोह में पहुंचे थे और उनके अनुभवों से वह सभी बेहद प्रभावित हुए थे. उस समय अध्यापकों को लेकर स्व. अश्विनी कुमार द्वारा रखे गए विचार उन्हें हमेशा याद रहेंगे.

स्व. अश्विनी कुमार ने अपनी शिक्षा शमशेर स्कूल नाहन से ग्रहण की थी. आज भी होनहार छात्रों की सूची में स्कूल परिसर में स्व. अश्विनी कुमार का नाम एडी बाली के तौर पर सुनहरा अक्षरों में अंकित है. यहां पढ़ने वाले छात्रों के लिए हमेशा से प्रेरणा स्त्रोत रहा है. स्कूल अध्यापक राजेश गौतम का कहना है कि स्व. अश्विनी कुमार हमेशा से ही स्कूल के छात्रों व समाज के लिए प्रेरणा स्त्रोत रहे. भगवान स्व. अश्विनी कुमार की आत्मा को शांति प्रदान करें.

सीबीआई के पूर्व डायरेक्टर अश्विनी कुमार के निधन से स्थानीय निवासी भी शोकाकुल है और अपने सपूत को याद करते हुए इसे जिला सहित शहर के लिए एक बड़ी क्षति करार दे रहे हैं. ऑल हिमाचल मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष नसीम मोहम्मद दीदान ने कहा कि नाहन शहर के सपुत्र अश्विनी कुमार के निधन से न केवल नाहन शहर बल्कि पूरा हिमाचल गमगीन है.

नसीम मोहम्मद दीदान ने कहा लोग यह समझ नहीं पा रहे हैं कि इतने उच्च कोटि के अधिकारी ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया. उन्होंने कहा कि स्व. अश्विनी कुमार नाहन के एक ऐसे मात्र सपूत थे जोकि महत्वपूर्ण पदों पर पहुंचे. वह अक्सर लोगों से बेहद सादगी के साथ मिलते थे. उनका करियर भी पूरा साफ सुथरा था.

नाहन में बीजेपी महिला मोर्चा की बैठक में भी स्व. अश्विनी कुमार के निधन पर दो मिनट का गहरा शोक व्यक्त कर उनकी आत्मा शांति के लिए प्रार्थना की गई. सिरमौर बीजेपी अध्यक्ष विनय गुप्ता कहा कि स्व. अश्विनी कुमार के अचानक दुनिया छोड़कर जाने से शहरवासी स्तब्ध है.

विनय गुप्ता ने कहा कि विभिन्न उच्च पदों पर स्व. अश्विनी कुमार ने देश व प्रदेश के लिए सराहनीय कार्य किए. स्व. अश्विनी कुमार के निधन पर वह गहरा शोक प्रकट करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट की है. कुल मिलाकर स्व. अश्विनी के अचानक निधन से जहां जिलावासी गमगीन है.वहीं अपने इस होनहार सपूत के साथ बिताए पलों को याद कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि भी दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details