नाहन:प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana in HP) एक ऐसी सरकारी स्कीम है, जिसका लक्ष्य समाज के कमजोर वर्गों को किफायती आवास (घर) प्रदान करना है. इस योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में भी कमजोर वर्गों के लाभार्थियों को आवास बनाने के लिए डेढ़ लाख रुपये तक की राशि दी जाती है. वहीं, इस योजना के तहत नाहन विधानसभा क्षेत्र में भी कई लोगों का घर बनाने का सपना साकार हो रहा है.
दरअसल शुक्रवार को बीडीओ कार्यालय नाहन में ग्रामीण क्षेत्रों से ताल्लुक रखने वाले लोगों को आवास बनाने के लिए स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए. लिहाजा 2 से 3 दिन के भीतर संबंधित लोगों के बैंक खातों में घर बनाने के लिए पहली किश्त डाल दी जाएगी. इस दौरान 21 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र दिए (people of nahan benefited benefited with PM Awas Yojana) गए, जिनके मिलने से लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी से चमकने लगे. लाभार्थियों ने इस योजना के लिए सरकार का आभार भी (government scheme pmay) जताया.
मीडिया से बात करते हुए नाहन के कार्यकारी बीडीओ विकास बंसल ने बताया कि नाहन विकास खंड के 21 लोगों को स्वीकृति पत्र दिए गए हैं और दो दिनों बाद ही इन्हें पहली किश्त प्राप्त हो जाएगी, ताकि यह लोग अपना घर निर्माण शुरू कर सकें. उन्होंने लोगों से भी आह्वान किया कि वह इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ उठाएं और अपने घरों का निर्माण करें.