नाहन: कोरोना वायरस के मद्देनजर चल रहे लॉकडाउन के बीच अब सरकार के दिशा-निर्देशों पर बाहरी राज्यों में फंसे हिमाचल के लोगों की घर वापसी होने लगी है. लिहाजा संबंधित प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ कार्य कर रहे हैं. इसी कड़ी में सिरमौर जिला में भी बाहरी राज्यों में फंसे लोगों की घर वापसी का क्रम शुरू हो चुका है.
जिला में 4 इंटर स्टेट नाकों से लोग वापस आ रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन सुरक्षा को लेकर उचित कदम उठा रही है. वहीं, जिला प्रशासन ने संबंधित लोगों से सरकार के दिशा निर्देशों की पालना करने का भी आग्रह किया है. डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने बताया कि जिला सिरमौर में 11 इंटरस्टेट बैरियर हैं, जिसमें मुख्यत: कालाअंब, पांवटा साहिब, बहराल व मिनस शामिल है, जहां से लोगों की इंटरस्टेट मूवमेंट है.
डॉ. आरके परुथी ने कहा कि जो भी लोग बाहरी राज्यों से हिमाचल अपने घर वापस आ रहे हैं, उन सभी से आग्रह है कि जिला में प्रवेश करते समय आरोग्य सेतु एप को इंस्टॉल व एक्टिवेट करें. डीसी ने बताया कि जो भी व्यक्ति बाहर से आ रहा है, उस व्यक्ति के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है, जिसके लिए प्रत्येक बैरियर पर तीन-तीन स्वास्थ्य टीमें 24 घंटे सातों दिन तैनात हैं.