हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बातापुल में कोविड सेंंटर खोलने का स्थानीय लोगों ने जताया विरोध, DC को भेजा ज्ञापन - पांवटा साहिब

स्थानीय लोगों ने बातापुल स्थित रॉकवुड होटल में क्वारंटाइन सेंटर बानाने का विरोध किया. राष्ट्रीय राज्य मार्ग-72 पर लोगों की आवाजाही बहुत ज्यादा है. ऐसे में दोनों पंचायतों के लोगों में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है.

People of Batapur sent a memorandum to DC regarding demands
फोटो फाइल

By

Published : Jul 25, 2020, 4:23 PM IST

पांवटा साहिबः उपमंडल में शनिवार को बेहराल और पातलियों पंचायत के लोगों ने अपनी मांगों को लेकर तहसीलदार के माध्यम से उपायुक्त को ज्ञापन भेजा. लोगों ने कोविड सेंटर को बातापुल चौक से हटाकर कहीं दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग की है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि राष्ट्रीय राज्य मार्ग-72 पर लोगों की आवाजाही बहुत ज्यादा है. ऐसे में दोनों पंचायतों के लोगों में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है. उन्होंने बताया कि बातापुल स्थित रॉकवुड होटल में क्वारंटाइन सेंटर में लोगों को रखा गया है, जिसके बाहर पुलिस प्रशासन का कोई पेहरा नहीं है.

वीडियो रिपोर्ट

इस दौरान बेहराल पंचायत प्रधान ने बताया कि पांवटा सिविल अस्पताल का एक फ्लोर खाली पड़ा है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में कई लोगों को रखा जा सकता हैं, जबकि प्रशासन स्कूल में कोरोना संक्रमित लोगों को रखना चाहता है. जहां पर किसी भी तरह की सुविधा उपलब्ध नहीं है. कोरोना संक्रमित को ऐसी जगह रखा जाता है जहां पर एक रूम और अटैच टॉयलट बाथरूम हो. इस तरह की सुविधा स्कूलों में उपलब्ध नहीं है.

वहीं, पांवटा तहसीलदार कपिल तोमर ने बताया कि दो पंचायतों के प्रधानों की ओर से आज ज्ञापन दिया गया है. जिसे उपायुक्त को भेज जाएगा. उन्होंने आम लोगों से आग्रह किया है कि कोविड सेंटर बनाने से यहीं के लोगों को कोविड-सेंटर में रखा जाएगा. यहां पर रखे सभी मरीजों को हर तरह की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी.

ये भी पढ़ें:हिमाचल को पहली बार फील्ड में मिली पशुपालन विभाग की महिला उपनिदेशक, यहां संभाला कार्यभार

ABOUT THE AUTHOR

...view details