पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब शहर में मशरूम फैक्ट्री द्वारा गंदा और बदबूदार पानी बाहर टैंक में छोड़ा जा रहा है, जोकि वार्ड नंबर 6 के लोगों के लिए बड़ी परेशानी बन रहा है. पॉल्यूशन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी द्वारा कोई कार्रवाई इस मामले में नहीं की गई है. जिसका खामियाजा वार्ड की जनता को भुगतना पड़ रही है.
सूर्य कॉलोनी के लोगों ने बताया कि बदबूदार पानी से जीना दूभर हो गया है. मशरूम फैक्ट्री द्वारा छोड़े जा रहे गंदे और बदबूदार पानी के कारण रात्रि के अंधकार में कॉलोनी में इतनी बदबू होती है कि बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक नाक बंद करके निकलते हैं.