हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

देवभूमि में यहां दिख रही एक भारत की तस्वीर, आपसी भाईचारे के साथ कोरोना से जंग - प्रवासी मजदूर नाहन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशों के अनुसार जो जहां है, वहीं रहे, का पालन किया जा रहा है. ऐसे में बहुत से प्रवासी मजदूर बिहार, यूपी, नेपाल से सिरमौर जिला के मुख्यालय नाहन में फंसे हुए हैं. साथ ही बहुत से जरूरतमंद लोग भी हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन के चलते नाहन के हिंदू-मुस्लिम-सिख वर्ग के युवाओं ने प्रयास किया है कि जरूरतमंदों को खाने संबंधी कोई समस्या न हो.

labourers in nahan
प्रवासी मजदूर नाहन

By

Published : May 9, 2020, 7:35 PM IST

Updated : May 9, 2020, 7:44 PM IST

नाहन: 1621 में बसे देवभूमि हिमाचल प्रदेश के ऐतिहासिक शहर नाहन में लॉकडाउन के बीच एक भारत की शानदार तस्वीर देखने को मिल रही है. यहां आपसी भाईचारे के साथ कोरोना से डटकर जंग लड़ी जा रही है. ईटीवी भारत की इस खास रिपोर्ट में आज हम आपको दिखाएंगे कि हिंदू-मुस्लिम-सिख मुश्किल के इस वक्त में कैसे धर्म-जाति से ऊपर उठकर जनसेवा कर रहे हैं.

जब से लॉकडाउन शुरू हुआ है, तब से लेकर आज तक सभी धर्मों से जुड़े लोग लगातार जरूरतमंद व प्रवासी श्रमिकों के भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं. यहां यह भी बताना जरूरी है कि यह पहला मौका नहीं है, जब नाहन शहर ने आपसी भाईचारे का संदेश दिया है, बल्कि यहां सांप्रदायिक एकता अक्सर देखने को मिली है.

वीडियो रिपोर्ट

एक दूसरे के त्योहारों में शामिल होकर लोग अक्सर आपसी भाईचारे की मिसाल पेश करते आए हैं, लेकिन अब जब देश सबसे बड़ी मुश्किल से गुजर रहा है, उस वक्त में भी यहां के लोग एकजुटता का संदेश देकर इस बात को साबित कर रहे हैं कि धर्म से बड़ी इंसानियत है.

दरअसल देश में इस समय कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन चला हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशों के अनुसार जो जहां है, वहीं रहे, का पालन किया जा रहा है. ऐसे में बहुत से प्रवासी मजदूर बिहार, यूपी, नेपाल से सिरमौर जिला के मुख्यालय नाहन में फंसे हुए हैं. साथ ही बहुत से जरूरतमंद लोग भी हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन के चलते नाहन के हिंदू-मुस्लिम-सिख वर्ग के युवाओं ने प्रयास किया है कि जरूरतमंदों को खाने संबंधी कोई समस्या न हो.

इसी के चलते शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में हिंदू-मुस्लिम व सिख समुदाय से जुड़े युवा पिछले 40 दिनों से प्रतिदिन जरूरतमंद व प्रवासी श्रमिकों को दो समय का भोजन उपलब्ध करवाने में लगे हुए हैं. कोई बनाकर खाना खिला रहा है, तो कोई राशन की किटें बनाकर जरूरतमंदों को देने में लगे हुए हैं. यहां पर सभी धार्मिक संप्रदाय के लोग आपसी समन्वय के साथ इस कार्य में दिन-रात जुटे हुए हैं. साथ ही इनका कहना है कि जब तक यह मुश्किल की घड़ी टल नहीं जाती, तब तक वह इस जन सेवा के कार्य को जारी रखेंगे.

रामकुंडी क्षेत्र में हिंदू युवा निभा रहे अपना फर्ज

नाहन शहर के वार्ड नंबर-1 रामकुंडी क्षेत्र में हिन्दू समुदाय से जुड़े युवा पूरे वार्ड के लोगों की सहायता से रोजाना लगभग 100 प्रवासी लोगों को भोजन करवा रहे हैं. पिछले लगभग डेढ़ महीने से यह कार्य यहां पर लगातार चला हुआ है. यहां रिटायर्ड फौजियों व स्थानीय लोगों की मदद से प्रवासी जरूरतमंदों में लोगों को हर दिन पका हुआ भोजन मुहैया करवाया जा रहा है.

स्थानीय निवासी संजय पुंडीर ने बताया कि जब से लॉकडाउन हुआ है, वह लोग लगातार जरूरतमंद लोगों व प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन की सेवा करने में जुटे हुए हैं. इस कार्य में सभी वार्ड के लोग उन्हें अपना सहयोग दे रहे हैं. विशेषकर सेवानिवृत्त सैनिकों का इसमें अहम योगदान है.

खुद के चल रहे रोजे, फिर भी दूसरों का भर रहे पेट

वहीं, हिंदू भाइयों के साथ ही मुस्लिम भाई भी कोरोना के साथ जंग में दो-दो हाथ करने में पीछे नहीं है. रमजान का महीना चला हुआ है. ऐसे में मुस्लिम भाइयों के रोजे चल रहे हैं, लेकिन वह दिन भर खुद भूखे-प्यासे रहकर जनसेवा में दिन-रात जुटे हुए हैं. नाहन में युवा मुस्लिम सोसायटी लगातार जरूरतमंद व प्रवासी लोगों के लिए खाना स्वयं उनके घरों में पहुंचा रही है. यह युवा खुद ही भोजन बनाते हैं और फिर जरूरतमंद लोगों तक खुद ही भोजन पहुंचाते हैं. साथ ही जो लोग शहर से दूर रहते हैं, वहां उन्हें राशन उपलब्ध करवा रहे हैं.

सिख भाइयों ने भी मिलाए कदम से कदम

हिंदू-मुस्लिम भाइयों के साथ कदम से कदम मिलाकर सिख भाई भी जनसेवा के कार्य में पीछे नहीं है. नाहन के दशमेश रोटी बैंक से जुड़े युवा भी प्रवासी मजदूरों व जरूरतमंद लोगों को राशन की किट बनाकर उनके घरों पर ही छोड़ रहे हैं. फिर चाहे वह शहरी क्षेत्र हो या फिर ग्रामीण क्षेत्र. 1 महीने तक राशन लगातार मुहैया करवाया जा रहा है. सिख समुदाय के इन युवाओं का भी प्रयास है कि कोई भी घर भूखा न रहे और इसके लिए रोटी बैंक के युवा इस कार्य में पिछले डेढ़ महीने से लगे हुए हैं.

ईटीवी भारत से बातचीत में दशमेश रोटी बैंक के पदाधिकारी दलीप सिंह ने बताया कि कोरोना के चलते लॉकडाउन में कई लोग मुश्किल में है. इसलिए रोटी बैंक द्वारा राशन वितरित किया जा रहा है. वह लोग ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ शहरी इलाकों में हर जरूरतमंद तक मदद पहुंचा रहे हैं और उन्हें राशन किट प्रदान की जा रही है. यह कार्य आगे भी जारी रहेगा.

कुल मिलाकर नाहन शहर में सभी धर्मों के लोग इस संकट के समय में आपसी एकता व भाईचारे का एक अद्भुत उदाहरण पेश कर एक भारत की तस्वीर का संदेश देशभर को दे रहे हैं. कोरोना के साथ जंग में डटकर मुकाबला हो रहा है.

Last Updated : May 9, 2020, 7:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details