पांवटा साहिबःजिला सिरमौर में शिलाई क्षेत्र के कफोटा में लंबे समय से चल रही लो वोल्टेज की समस्या का बिजली विभाग ने हल कर दिया है. इस दौरान छापेमारी कर 42 अवैध चल रहे कनेक्शनों को भी काटा गया. वहीं, लो वोल्टेज की परेशानी से समाधान मिलने पर लोगों ने राहत की सांस ली है.
गौरतलब है कि सोमवार को बिजली की समस्या से परेशान महिलाओं ने कफोटा बिजली विभाग के कार्यालय का घेराव किया था. महिलाओं का कहना था कि पिछले 20 दिनों से लो वोल्टेज और बार-बार कट लग रहे हैं. महिलाओं ने विभाग के अधिकारियों से लो वोल्टेज की समस्या को जल्द हल करने की मांग की थी.
इस खबर के प्रकाशित होने के बाद बिजली विभाग हरकत में आया और बिजली विभाग की टीम ने वोल्टेज की समस्या लोगों दूर की. इस बारे बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता दर्शन सिंह ने बताया कि बिजली विभाग टीम ने कफोटा पहुंच कर लो वोल्टेज की समस्या को दुरुस्त किया.
अधिशासी अभियंता ने बताया कि इस दौरान 42 अवैध चल रहे अवैध कनेक्शनों को भी काटा गया है. उन्होंने कहा कि अवैध कनेक्शनों से लोड बढ़ जाता है और ऐसे में बिजली की आपूर्ति करने में परेशानियां पैदा हो जाती हैं. विभाग इन परेशानियों को हल करने के लिए प्रयासरत है.
ये भी पढ़ें- सिरमौर से भरमौर तक कमल खिलाना है...चापलूसों को हटाना है: बिंदल