पांवटा साहिबः सस्ते राशन के डिपो में दीपावली के शुभ अवसर पर उपभोक्ताओं को प्रति व्यक्ति 100 ग्राम ज्यादा चीनी मिलेगी. दिवाली पर प्रदेश सरकार ने राशन कार्ड उपभोक्ताओं को अतिरिक्त चीनी की सौगात दी है.
इसके लिए विभाग ने सरकार को प्रस्ताव भेज दिया है और मंजूरी मिलते ही यह चीनी नवंबर माह में दी जाएगी. सरकार ने प्रस्ताव मंजूर करते हुए राशन के कोटे के साथ चीनी देने को कहा है.
इसके अलावा सरकार ने विभाग को निर्देश दिए हैं कि दीपावली त्योहार के चलते बाजार में मिलावटी मिठाइयों की सप्लाई होती है. खाद्य आपूर्ति विभाग को कहा गया है कि ऐसे कारोबारियों पर नजर रखें, ताकि लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ ना हो.
वहीं, खाद्य आपूर्ति विभाग उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने बताया कि खाघ एवं आपूर्ति विभाग की ओर से प्रति व्यक्ति 100 ग्राम ज्यादा चीनी उपलब्ध करवाई जाएगी, एक परिवार में 10 व्यक्ति है तो उसे 1 किलो अतिरिक्त चीनी उपलब्ध होगी.
इसके अलावा त्योहारी सीजन को देखते हुए बाजार में खाद्य आपूर्ति विभाग की टीमें निरीक्षण करेगी. लोगों के साथ नापतोल में गड़बड़ी करने वाले के खिलाफ भी मामला दर्ज करेगी.
बाता दें कि प्रदेश सरकार दिवाली में लोगों का विशेष ध्यान रख रही है. वहीं, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने लोगों से अपील की है कि त्योहारों में सामान खरीदते समय विशेष ध्यान दें. खासकर मिठाइयों की दुकानों पर उन्होंने लोगों से खुद सतर्क रहने की अपील की है.