हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

गोबिंदगढ़ मोहल्ला के लोगों ने डीसी को फिर भेजा E-MAIL, स्थिति स्पष्ट करने की मांग

गोबिंदगढ़ मोहल्ला के लोगों ने डीसी को ई-मेल की माध्यम से जहां क्षेत्र के लोगों की समस्याओं बारे अवगत करवाया था. वहीं, कंटेनमेंट जोन को लेकर भी यह पूछा था कि आखिर कब तक क्षेत्र को अनलॉक किया जाएगा, लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई जवाब न मिलने पर क्षेत्र के लोगों ने एक बार फिर ई-मेल के जरिये प्रशासन के संज्ञान में यह मामला लाया है.

People sent e-mail to DC on open of Gobindgarh Mohalla Containment Zone
फोटो

By

Published : Aug 13, 2020, 9:36 AM IST

नाहन: कोरोना वायरस की व्यापक स्तर पर मार झेल चुके नाहन के गोबिंदगढ़ मोहल्ला के लोगों ने जिला प्रशासन से गुहार लगाते हुए संबंधित क्षेत्र के प्रति आगामी रणनीति को लेकर जवाब मांगा है. कंटेनमेंट जोन में तब्दील क्षेत्र के लोगों ने इस बाबत डीसी सिरमौर को एक बार फिर ई-मेल भेज प्रशासन से स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है.

दरअसल कुछ दिन पहले भी गोबिंदगढ़ मोहल्ला के लोगों ने डीसी को ई-मेल की माध्यम से जहां क्षेत्र के लोगों की समस्याओं बारे अवगत करवाया था. वहीं, कंटेनमेंट जोन को लेकर भी यह पूछा था कि आखिर कब तक क्षेत्र को अनलॉक किया जाएगा, लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई जवाब न मिलने पर क्षेत्र के लोगों ने एक बार फिर ई-मेल के जरिये प्रशासन के संज्ञान में यह मामला लाया है.

वीडियो रिपोर्ट

स्थानीय निवासी शेर सिंह सहित अन्य लोगों ने बताया कि पिछले 28 दिनों से गोबिंदगढ़ मोहल्ला कंटेनमेंट जोन में है, लेकिन अब तक प्रशासन की तरफ से कोई भी स्थानीय लोगों को आश्वासन देने नहीं आया कि आखिर कब तक उनका मोहल्ला अनलॉक होगा.

शेर सिंह ने बताया कि हाल ही में 3-4 दिन पहले भी डीसी सिरमौर को एक पत्र के माध्यम से यह पूछा था कि संबंधित क्षेत्र को लेकर प्रशासन की आगामी क्या रणनीति है. साथ ही अपनी समस्याओं से भी अवगत करवाया था. स्थानीय लोगों ने बताया कि संबंधित क्षेत्र में 70 से 80 प्रतिशत लोग गरीब तबके से जुड़े हैं, जोकि रोजाना कमाकर खाने वालों में है.

ऐसा नहीं है कि प्रशासन न इन 28 दिनों में क्षेत्र के लोगों का साथ नहीं दिया, बल्कि सिलेंडर, दूध व राशन भी मुहैया करवाया गया है, लेकिन इंसान की अन्य जरूरतें भी है, जिसमें दवाइयां, बच्चों के खाने व सब्जी इत्यादि के लिए रूपयों की भी जरूरत होती है.

ऐसे में स्थानीय लोग परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बीमार लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ रही है. बावजूद इसके प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई भी स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है. उन्होंने डीसी सिरमौर से मांग करते हुए कहा कि कोई प्रशासनिक अधिकारी क्षेत्र में भेजा जाए. साथ ही कंटेनमेंट जोन को लेकर भी स्थिति स्पष्ट करें.

बता दें कि 15 जुलाई से 31 जुलाई के बीच मोहल्ला गोबिंदगढ़ कोरोना की व्यापक स्तर पर मार झेल चुका है. यहां से तकरीबन 200 के करीब लोग संक्रमित पाए गए थे, जिनमें से काफी संख्या में लोग ठीक भी हो चुके हैं. ऐसे में स्थानीय निवासी प्रशासन से संबंधित क्षेत्र को लेकर आगामी रणनीति से अवगत करवाने की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःमुख्यमंत्री ने सिराज विधानसभा के विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से की बातचीत

ABOUT THE AUTHOR

...view details