पांवटा साहिब: शौचालय निर्माण पर लाखों रुपये खर्च होने के बाद भी प्रशासन की लापरवाही के कारण सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में ग्रामीण खुले में शौच जाने के लिए मजूबर हैं. विभागीय अफसरों की लापरवाही से गरीब लोगों को शौचालय निर्माण योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. जिला सिरमौर के शिलाई शहरवासियों के लिए एक ही शौचालय उपलब्ध है जिसमें भी इन दिनों लोग शौच क्रिया करने के लिए नहीं जा पा रहे हैं.
इस शौचालय में पानी नहीं होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. गंदगी इतनी है कि शौचालय के अंदर जाने का मन भी नहीं करता है. शौचालय के गंदे होने से सबसे ज्यादा समस्या तो महिलाओं को हो रही है. एक ही शौचालय होने के बावजूद अधिकतम इस शौचालय में ताले लटके होते हैं जिसके कारण महिलाओं को शौचालय के लिए बाहर जाना पड़ता है.
स्थानीय लोगों ने कहा कि इतना बड़ा बाजार होने के बावजूद भी यहां पर एक ही शौचालय है जिसमें गंदगी के कारण दुर्गंध फैली होती है. इस वजह से हजारों की तादाद में लोगों को खुले में ही शौच के लिए जाना पड़ता है. दुकानदारों को शौचालय की बदबू हर रोज झेलनी पड़ती है. दूसरी ओर गंदगी और लोगों के दुकानों का कचरा की वजह से शिलाई शहर गंदा नजर आ रहा है.