राजगढ़:जिला सिरमौर के राजगढ़ की ग्राम पंचायत कोठिया जाज्जर के गांव डांगर नंगावा के कुछ परिवारों को इन दिनों पीने के पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इसी समस्या को लेकर ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सहायक अभियंता बाल किशन कौंडल से मुलाकात की और उनसे इस समस्या का स्थाई समाधान करने की मांग की है.
प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों ने बताया कि उनके गांव में पानी की समस्या इतनी विकराल हो चुकी है कि पीने के पानी के भी लाले पड़ चुके हैं. लोगों का कहना है कि जलशक्ति विभाग की लाइन में 24 घंटे पानी है लेकिन गांव के लोगों को फिर भी पानी नहीं मिल रहा है. लोगों ने कहा कि ऊपर की बस्ती डांगर के लोगों ने पानी की आपूर्ती को बाधित किया जाता है.
ग्रामीणों ने कहा कि बस्ती डांगर के लोगों कहते है कि पानी के लाइन उनके जमीन से जाती है और वह पानी नहीं देंगे. लोगों ने यह आरोप भी लगाया कि ऊपर के गांव के लोगों के व्यक्तिगत टैंक पानी से भरे रहते हैं जबकि नीचे के लगभग 15 घरों के लोगो को पीने का पानी भी नसीब नहीं हो रहा है.