पांवटा साहिब:यह चौंकाने वाली तस्वीरें नहर की नहीं है, बल्कि पांवटा साहिब के मुख्य बाजार की है. दरअसल शहर भर में विकास की बड़ी-बड़ी बातें करने वाली नगर परिषद की पोल उस समय खुल गई, जब बारिश में पूरा बाजार पानी से लबालब हो गया. सड़कों पर जलजमाव के कारण यातायात बाधित होने लगा. ऐसे में लोगों को पैदल ही पानी में सफर करना पड़ा. बारिश के पानी की निकासी नहीं होने की वजह से लोगों को काफी परेशानी हुई.
एक ओर जहां पांवटा साहिब के एसडीएम शहर की दिशा और दशा बदलने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं, नगर परिषद एसडीएम के आदेशों पर पलीता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. शहर की दिशा और दशा बदलने के लिए नगर परिषद द्वारा कई लाखों का बजट खर्च भी कर दिया है. उसके बावजूद धरातल की तस्वीरें ऐसी सामने आ रही हैं. क्षेत्र के लोगों ने बताया कि पांवटा साहिब के मुख्य बाजार में उत्तराखंड सहित शिलाई और पांवटा विधानसभा क्षेत्र के लोग रोजाना सामान खरीदने के लिए पहुंचते हैं. ऐसे में मुख्य बाजार की हालत ऐसी हो जाए तो किसे दोष दिया जाए. नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी (city council executive) से लेकर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष प्रचार-प्रसार करा कर सुर्खियां तो बटोर रहे हैं, लेकिन जनता जनार्दन को सुविधाएं नहीं पहुंचा पा रहे हैं.
बता दें कि बरसात के समय में नेहर जैसे सड़कों पर पैदल चलना खतरे से कम नहीं है. उसके बावजूद भी लोगों को आवाजाही करनी पड़ रही है. पांवटा साहिब के विधायक (MLA of Paonta Sahib) और प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी रोजाना इसी सड़क से आवाजाही करते हैं, लेकिन सड़क की दयनीय स्थिति का जिम्मेदार कौन है, इसका जवाब देने वाला कोई नहीं है. नगर परिषद कोई कार्रवाई अमल में नहीं ला रहा है, जिसकी खामियाजा जनता जनार्दन को झेलने पड़ रही है. लोगों का कहना है कि अधिकारी AC कमरे में आराम फरमा रहे हैं और जनता जनार्दन सड़कों पर मुसीबतें झेल रही है.