पांवटा साहिब:सिरमौर जिले के पांवटा साहिब बस स्टैंड में इन दिनों गंदगी का अंबार देखने को मिल रहा (sewage dirty water in Paonta Sahib) है. बस सटैंड पर खुले में कूड़ा फेंका जा रहा ,जिससे स्वच्छ भारत मिशन पर भी सवाल उठा रहा हैं. वहीं ,जिला प्रशासन की पांवटा में स्वच्छता के प्रति किए गए दावों की भी पोल खोल रहा है. हालात इतने बुरे हैं कि बस स्टैंड के साथ बने शौचालय की पाइप खराब होने के कारण वहां का सारा गंदा पानी बस स्टैंड में जमा हो रहा है. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
आवाजाही में परेशानी: लोगों को आवाजाही करने में दिक्कतें पेश आ रही हैं. वहीं ,स्थानीय दुकानदारों को भी गंदी बदबू के कारण अपने मुंह ढक कर व्यापार करना पड़ रहा हैं. बस में आवाजाही करने वाले लोगों ने कहा कि पांवटा साहिब बस स्टैंड पर इतनी ज्यादा गंदगी है कि उन्हें बस स्टैंड के अंदर खड़ा होना मुश्किल हो गया (sewage water problem in Paonta busstand) है. वहीं ,स्थानीय दुकानदारों ने जिला प्रशासन पर अड्डे पर सफाई की व्यवस्था को सही से न रखने के आरोप लगाए हैं.