हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पर्यटकों के लिए वरदान तो स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत बनी बर्फ - नाहन में बर्फबारी से परेशानी भी

नाहन में पिछले दिनों हुई भारी बर्फबारी के बाद अभी भी लोगों की मुश्किलें कम नहीं हुई हैं. कई रास्तों के नहीं खुलने के कारण लोगों को पैदल ही सफर तय करना पड़ रहा है. दूसरी ओर पर्यटकों में इसको लेकर उत्साह बना हुआ है और बड़ी संख्या में सैलानी बर्फबारी को देखने पहुंच रहे हैं.

people face problems due to snowfall in Sirmour
people face problems due to snowfall in Sirmour

By

Published : Jan 11, 2020, 12:13 PM IST

नाहन:भारी बर्फबारी के बाद जिला सिरमौर के ऊपरी क्षेत्रों में 4 दिन बाद भी हालात सामान्य नहीं हो पाए हैं. बर्फबारी से जहां पड़ोसी राज्यों से आए पर्यटक बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं. वहीं, स्थानीय लोगों के लिए बर्फबारी परेशानी का सबब बन गई है.

बुधवार को हुए इस सीजन के सबसे भारी हिमपात के चलते संगड़ाह से चौपाल, हरिपुरधार, गत्ताधार व शिलाई को जोड़ने वाली दोनों प्रमुख सड़कें बंद होने के कारण लोगों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मार्गों के बंद होने के कारण लोग कई किलोमीटर पैदल ही सफर तय कर रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट

दूसरी तरफ हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, चंडीगढ़ व उत्तराखंड आदि पड़ोसी राज्यों से आए पर्यटकों के बड़ी संख्या में वाहन संगड़ाह में दिखाई दिए. संगड़ाह में स्थानीय लोगों के साथ सैलानियों ने नाटी अथवा नृत्य किया. क्षेत्रवासियों के अनुसार करीब दो दशक बाद सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह में इतनी ज्यादा बर्फबारी हुई है. सैलानियों के अनुसार मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बर्फ पड़ने से वह काफी उत्साहित है.

दूसरी ओर बर्फ से उपमंडल संगड़ाह की 21 पंचायतें न केवल यातायात व बिजली सुविधा से वंचित हैं, बल्कि इन पंचायतों में पेयजल व संचार सेवा भी प्रभावित है. वहीं, पुलिस भी सड़क पर बर्फ के चलते सैलानियों को सावधानी से गाड़ी चलाने के सलाह दे रही है.

सैलानियों की तादाद बढ़ने के चलते संगड़ाह में मौजूद सभी होटल, गेस्ट हाउस व विश्राम गृह आदि में जगह नहीं है. हालांकि क्षेत्रवासियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है, लेकिन सैलानी उत्साहित हैं. लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संगड़ाह रतन शर्मा ने बतााय बर्फ हटाने के लिए 11 जेसीबी मशीनों की सहायता ली जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details