पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के तहत आने वाले ट्रांसगिरी क्षेत्र के नेडा आर टिम्बी खाले के पास पीडब्लूडी ने सड़क तो बना दी, लेकिन पानी के निकास के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किया. जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में ग्रामीणों ने एक जुट होकर सीएम जयराम ठाकुर को मिलकर अपनी समस्या बताने का निर्णय लिया है.
बता दें कि ट्रांसगिरी क्षेत्र के नेडा आर टिम्बी खाले के पास आधा दर्जन परिवार रहते हैं. पिछले साल बारिश के दिनों में दो से तीन घर पानी की वजह से बहकर नष्ट हो गए थे, लेकिन न तो PWD ने सुध ली और न ही प्रशासन ने. ऐसे में स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि नेता और प्रशासन गांववासियों को झूठे आश्वासन देकर दरकिनार कर रहे हैं.
पूर्व प्रधान लायक राम ने बताया कि सीएम जयराम ठाकुर से मिलकर इस समस्या को बताया जाएगा और अगर फिर भी समाधान नहीं हुआ तो गांव के लोग अपना घर छोड़कर कहीं और पलायन करेंगे.