ETV Bharat Himachal Pradesh

हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पांवटा साहिब में मलबे में रहने को मजबूर ग्रामीण, प्रशासन नहीं ले रहा सुध - पांवटा साहिब में सड़क परेशानी

उपमंडल पांवटा साहिब में लोकनिर्माण विभाग की लापरवाही की वजह से ट्रांसगिरी क्षेत्र के नेडा आर टिम्बी खाले में रह रहे दर्जनों परिवारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल PWD ने क्षेत्र में सड़क तो बना दी, लेकिन पानी की निकासी के लिए इंतजाम न करने पर सड़क का मलबा स्थानीय लोगों के घरों तक पहुंच रहा है.

road problem paonta sahib
मलबा हटाते स्थानीय लोग
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 1:44 PM IST

Updated : Jul 6, 2020, 12:58 PM IST

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के तहत आने वाले ट्रांसगिरी क्षेत्र के नेडा आर टिम्बी खाले के पास पीडब्लूडी ने सड़क तो बना दी, लेकिन पानी के निकास के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किया. जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में ग्रामीणों ने एक जुट होकर सीएम जयराम ठाकुर को मिलकर अपनी समस्या बताने का निर्णय लिया है.

बता दें कि ट्रांसगिरी क्षेत्र के नेडा आर टिम्बी खाले के पास आधा दर्जन परिवार रहते हैं. पिछले साल बारिश के दिनों में दो से तीन घर पानी की वजह से बहकर नष्ट हो गए थे, लेकिन न तो PWD ने सुध ली और न ही प्रशासन ने. ऐसे में स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि नेता और प्रशासन गांववासियों को झूठे आश्वासन देकर दरकिनार कर रहे हैं.

वीडियो

पूर्व प्रधान लायक राम ने बताया कि सीएम जयराम ठाकुर से मिलकर इस समस्या को बताया जाएगा और अगर फिर भी समाधान नहीं हुआ तो गांव के लोग अपना घर छोड़कर कहीं और पलायन करेंगे.

ये भी पढ़ें:इस कारीगर के हाथ में जादू है! खुले आसमान के नीचे बसाई मिट्टी की अलग दुनिया!

जनमंच कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों ने अपनी इस समस्या को मंत्री जी के सामने रखा था, जिससे 15 दिन के भीतर इस काम को करने की बात कही गई थी, लेकिन 6 महीने होने के बावजूद भी अभी तक आश्वासन पर ही काम चल रहा है.

स्थानीय निवासियों ने बताया कि पीडब्ल्यूडी विभाग सड़क के किनारे पानी की निकासी के लिए नाली बनवा दें, तो बारिश के मौसम में सड़क का मलबा घरों तक नहीं आएगा साथ ही नदी के किनारे पर डंगा लगाकर घरों और खेतों को पानी से बचाया जा सकता है.

Last Updated : Jul 6, 2020, 12:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details