हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पांवटा साहिब में परेशानी का सबब बनी सड़कें, राहगीरों का चलना दुश्वार - पांवटा साहिब में सड़कों की हालत खराब न्यूज

गुरु की नगरी पांवटा साहिब में दफ्तरों को जाने वाली सड़कें इन दिनों खस्ता हलात में हैं. दरअसल सड़कों पर बने गड्डों में बारिश का पानी भर गया है, जिससे लोगों को चलने में परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है.

pepole face problem due road in paonta sahib
गड्डों पर भरा पानी

By

Published : Jan 15, 2020, 9:28 AM IST

पांवटा साहिब: उपमडंल के पुलिस थाना, खंड विकास अधिकारी दफ्तर और तहसील की सड़क इन दिनों बदहाली के आंसू बहा रही है. दरअसल सड़कों पर बने गड्डों में बारिश का पानी भर गया है, जिससे लोगों को चलने में परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है.

बता दें कि हर रोज लोग अपने कार्य करवाने के लिए दफ्तरों में पहुंचते हैं, लेकिन यहां कि सड़क पर बने गड्ढें लोगों की परेशानी का सबब बने हुए हैं. जिसकी वजह से आम जनता सहित अधिकारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में नगर परिषद द्वारा अभी तक कोई भी इंतजाम नहीं किया गया है.

वीडियो.

ये भी पढ़ें: बरामदे में ध्यान लगा रहे थे साधु, कुटिया पर गिरा पहाड़...युवक की मौत

नगर परिषद सीओ एसएस नेगी ने बताया कि गुरुद्वारा के पास पाइप दबाने का कार्य किया जा रहा है, जिससे काफी दिनों से लोगों को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं. उन्होंने बताया कि लोगों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए जल्द ही कार्य किया जाएगा, ताकि राहगीरों सहित लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details