पांवटा साहिब: उपमडंल के पुलिस थाना, खंड विकास अधिकारी दफ्तर और तहसील की सड़क इन दिनों बदहाली के आंसू बहा रही है. दरअसल सड़कों पर बने गड्डों में बारिश का पानी भर गया है, जिससे लोगों को चलने में परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है.
बता दें कि हर रोज लोग अपने कार्य करवाने के लिए दफ्तरों में पहुंचते हैं, लेकिन यहां कि सड़क पर बने गड्ढें लोगों की परेशानी का सबब बने हुए हैं. जिसकी वजह से आम जनता सहित अधिकारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में नगर परिषद द्वारा अभी तक कोई भी इंतजाम नहीं किया गया है.