पांवटा साहिब: अयोध्या में आज राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन और शिला रखने का जश्न पूरे देश में मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में उपमंडल पांवटा साहिब में भी राम भक्त और भाजपा कार्यकर्ताओं ने भक्तिमय गीतों पर नृत्य कर और मिठाई बांटकर अपनी खुशी जाहिर की.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि हम 500 साल से इस एतिहासिक पल का इंतजार कर रहे थे और आज इस अविस्मरणीय क्षण का साक्षी भी बने हैं. उन्होंने कहा कि लंबी कानूनी लड़ाई के बाद मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के मंदिर की पीएम मोदी ने नींव रखी है. ये इतिहास के पन्नों पर स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा.
नाहन विधायक राजीव बिंदल ने कहा कि आज सभी राम भक्त और देश वासियों का सपना पूरा हो गया है. उन्होंने कहा कि 30 साल पहले मैं कार सेवकों के साथ अयोध्या गया था, लेकिन तभी वहां गोलीबारी हुई और कई लाशें सरयू नदी में बहा दी गई.