हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

NH-707 बहाल नहीं होने पर भड़के लोग, नेताओं पर लगाए लापरवाही के आरोप - शिलाई की जनता

सिरमौर जिले के शिलाई क्षेत्र में बीते दिनों हुई लैंडस्लाइड के बाद नेशनल हाईवे 707 करीब बारह दिन बीत जाने पर भी बहाल नहीं हो पाया है. इसे लेकर स्थानीय लोगों में भारी  रोष है.

national highway 707 not working

By

Published : Oct 17, 2019, 6:08 PM IST

पांवटा साहिबः सिरमौर जिला के शिलाई क्षेत्र में बीते दिनों हुए भूस्खलन के बाद नेशनल हाईवे 707 अब तक ठप पड़ा हुआ है. विभाग मार्ग को खोलने में जुटा हुआ है, लेकिन करीब बारह दिन बीत जाने पर भी मार्ग बहाल नहीं हो पाया है. इसे लेकर स्थानीय लोगों में भारी रोष है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि नेता लोग आते हैं जायजा लेते हैं और चले जाते हैं, लेकिन समस्या तो स्थानीयों लोगों को झेलनी पड़ रही हैं. लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि ज्यादातर नेता चुनाव में व्यस्त है और लोगों की समस्या को हल करने के लिए कोई गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है.

वीडियो.

शिलाई की जनता और एंटी करप्शन क्राइम कंट्रोल फोर्स के प्रदेश चीफ नाथूराम चौहान दोनों बड़ें दलों के विधायक पर खूब विफरे. उन्होंने कहा कि इनकी लापरवाही के कारण क्षेत्र के लोग इतनी बड़ी समस्याएं झेल रहे हैं. करीब बारह दिनों से नेशनल हाईवे 707 पर आवाजाही ठप पड़ी हुई है.

उन्होंने कहा कि नेताओं के पास लोगों की समस्याएं सुनने के लिए समय नहीं है. उन्होंने कहा कि जान जोखिम में डालकर लोग आवाजाही कर रहे हैं. उन्होंने शिलाई क्षेत्र के दोनों दलों के नेता हर्षवर्धन व बलदेव तोमर को भी आढ़ें हाथ लेते हुए कहा कि अगर इस सड़क में कोई बड़ा हादसा हो जाए तो जिम्मेवारी नेताओं की होगी.

ये भी पढ़ें- किन्नौर के 'जख्मों' की दास्तां...जर्रे-जर्रे पर तबाही का मंजर...भारत को रोशन कर अंधेरी हो गई ये गलियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details