नाहन: करीब 7000 करोड़ रुपए की लागत से जिला सिरमौर में गिरी नदी पर प्रस्तावित रेणुका डैम बेशक देश की राजधानी दिल्ली की प्यास बुझाएगा, लेकिन प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने दावा किया है कि इसका सबसे बड़ा लाभ हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर को ही मिलेगा. गुरुवार को ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने जिला मुख्यालय नाहन स्थित सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में मीडिया के सवाल पर यह बात कही. मीडिया से बात करते हुए ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा (PC of Sukhram Chaudhary in Nahan) कि केंद्र की मोदी सरकार ने करीब 7000 करोड़ रुपए की बहुत ही महत्वकांक्षी रेणुका बांध परियोजना को स्वीकृत किया है, जिसे जिले को बड़ा लाभ मिलने वाला है.
इस परियोजना के तहत फर्स्ट स्टेज का 40 मेगावाट का प्रोजेक्ट सिरमौर में ही लगेगा और इससे शत प्रतिशत बिजली जिले को ही मिलेगी. कर्मचारी भी हिमाचल प्रदेश के ही रखे जाएंगे. यही नहीं, रेणुका डैम के बनने से 60 मेगावाट गिरी पावर हाउस की क्षमता भी बढ़ेगी. इससे भी हिमाचल प्रदेश को करोड़ों रुपए का लाभ होने वाला है. उन्होंने कहा कि रेणुका डैम से क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से विकसित होगा तो वहीं, प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तौर पर भी जिला सिरमौर को इसका बड़ा फायदा मिलने वाला है.