हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बिना वजह सड़कों पर घूमने वालों की खैर नहीं, पुलिस ने शहर के सारे गुप्त रास्ते किए बंद - pawanta police closed secret routes

कर्फ्यू का सख्ती से पालन करवाने के लिए पावंटा पुलिस ने शहर के कई गुप्त रास्ते बंद कर दिए हैं. बुधवार देर शाम पुलिस ने वार्ड नंबर 6 में लोगों को घर के अंदर ही रहने की सलाह दी. वहीं, गलियों में घूम रहे लोगों के खिलाफ पुलिस ने कड़ा संज्ञान लिया.

pawanta police closed secret routes in the city
बिना वजह सड़कों पर घूमने वालों की खैर नहीं

By

Published : Apr 9, 2020, 1:13 PM IST

पावंटा साहिब: कर्फ्यू का पालन करवाने के लिए दिन-रात सड़कों पर तैनात पावंटा पुलिस अब वार्डों की गलियों में भी आने-जाने पर नकेल कस रही है. पुलिस गलियों में आने जाने वालों को रोककर पूछताछ कर रही है, जिससे नियम तोड़ने वालों पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है.

पलिस ने पावंटा के कई गुप्त रास्ते बंद कर दिए हैं. शहर में पुलिस की टीम लगातार लोगों को जागरूक कर रही है. बुधवार देर शाम पुलिस ने वार्ड नंबर 6 में लोगों को घर के अंदर ही रहने की सलाह दी. वहीं, गलियों में घूम रहे लोगों के खिलाफ पुलिस ने कड़ा संज्ञान लिया.

वीडियो

ईटीवी संवाददाता से बातचीत में ट्रैफिक इंचार्ज पावंटा अमित राजटा ने बताया कि उच्च अधिकारियों के सख्त निर्देशों और सिरमौर में पांच पॉजिटिव मामले आने के बाद अब पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी. पुलिस लगातार लोगों को जागरूक करती रहेगी. उन्होंने कहा कि गलियों और वार्डों में घूम रहे युवकों पर भी अब कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details