नाहन:जिला मुख्यालय नाहन से महज 3 किलोमीटर दूर शिमला रोड पर नगर परिषद (nahan nagar parishad) जल्द ही आधुनिक सुविधाओं से लैस एक पार्क का निर्माण करने जा रही है. बिरोजा फैक्टरी के समीप बहने वाले सीवरेज के नाले को कवर कर इस पार्क का निर्माण (modern park in nahan) किया जाएगा. कई सुविधाओं से लैस (park equipped with modern facilities) इस पार्क पर 1 करोड़ रुपये से अधिक राशि व्यय की जाएगी. प्रस्तावित पार्क में पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों के लिए स्वीमिंग पुल का निर्माण किया जाएगा.
नाहन शहर में सरकारी स्तर पर यह पहला स्वीमिंग पुल होगा. इसके साथ-साथ पार्क में ओपन जिम के अलावा ओपन बैडमिंटन कोट की भी सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. साथ ही एक छोटी लेक का निर्माण कर बोटिंग सुविधा से भी पार्क को जोड़ा जाएगा. वाहनों के लिए पार्किंग भी बनाई जाएगी. बड़ी बात यह है कि पार्क के निर्माण से यहां बहने वाले सीवरेज के नाले से भी लोगों को निजात मिल सकेगी. इस संबंध में नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संजय तोमर ने विस्तार से जानकारी दी है.
नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी (nahan nagar parishad executive officer) संजय तोमर (sanjay tomar on park) ने बताया कि बिरोजा फैक्टरी के समीप तैयार किए जाने वाले इस पार्क के लिए सरकार की तरफ से 1 करोड़ 11 लाख रुपये की राशि भी प्राप्त हो चुकी है. पार्क के निर्माण के लिए 15 दिन में डीपीआर तैयार करने के लिए कहा गया है. डीपीआर प्राप्त होते ही पार्क के निर्माण के टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे. 6 महीने के भीतर इस पार्क को तैयार करने का प्रयास किया जाएगा. पार्क में ओपन जिम, ओपन बैडमिंटन कोट, स्वीमिंग पुल सहित पार्किंग सहित एक छोटी लेक भी प्रस्तावित है, जिसमें बोटिंग की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी. पार्क को 2 भागों में विभाजित किया गया है, जिसके तहत एक हिस्से में पेड एंट्री होगी, तो वहीं दूसरे हिस्सा सभी लोगों के लिए उपलब्ध रहेगा.