पांवटा साहिबः हिमाचल सरकार की ओर से सभी प्रकार के सर्टिफिकेट ऑनलाइन बनाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में पांवटा के तहसील कार्यालय की ओर से भी दो महीने में लगभग 10,000 से ज्यादा सर्टिफिकेट जारी किए गए हैं.
तहसीलदार कपिल तोमर ने बताया कि हिमाचल सरकार ने सभी प्रकार के सर्टिफिकेट हिमाचली बोनाफाइड, ओबीसी सर्टिफिकेट, एग्रीकल्चर सर्टिफिकेट इनकम सर्टिफिकेट इत्यादि ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से बनाए जा रहे हैं.
इसके अलावा पांवटा साहिब तहसील में अभी तक 10,000 से ज्यादा सर्टिफिकेट जारी कर दिए गए हैं, जिसके कारण पटवार सर्कल में लगने वाली भीड़ भी कम हुई है. उन्होंने बताया कि सभी सर्टिफिकेट ऑनलाइन ही बनाए जा रहे हैं
तहसीलदार ने बताया कि यह प्रक्रिया आसान है. इस प्रक्रिया में व्यक्ति या तो लोक मित्र केंद्र से या खुद अपने मोबाइल से भी इस सर्टिफिकेट को अप्लाई कर सकता है. साथ ही इसकी फीस भी सरकार की ओर से निर्धारित की गई है.
उन्होंने बताया कि सरकार ने निर्देश जारी किए गए हैं कि लोक मित्र केंद्र सरकार के द्वारा निर्धारित फीस ही लोगों से लें. उनसे ज्यादा वसूली ना करें. उन्होंने बताया कि इस कड़ी में तहसीलदार और नायब तहसीलदार ने कई बार लोक मित्र केंद्र के औचक निरीक्षण भी किया है.
गौरतलब है कि ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू होने से ना तो पटवार खाने में लोगों को ज्यादा चक्कर काटने पड़ रहे हैं और ना ही तहसील में अब लोगों की भीड़ है. लोग घर में ही बैठे - बैठे ही ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. यहीं नहीं 1 दिन के अंदर ही यह फॉर्म व्यक्ति को मिल जाता है.