पांवटा साहिबः जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के स्लाटर हाउस के अध्यक्ष और कई दुकानदार वीरवार को नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी एसएस नेगी से अपनी मांगों को लेकर मिले. इस दौरान उन्हें एक शिकायत पत्र भी सौंपा गया. शिकायत पत्र में मांग की गई कि शाम के समय स्लाटर हाउस का वेस्टे मटेरियल को उठाया जाएं, ताकि शहर में गंदगी ना फैले.
दरअसल स्लाटर हाउस दुकानदार दुकानों का वेस्ट मटेरियल को डस्टबिन में डालते थे और रात के समय सड़कों पर घूम रहे आवारा कुत्ते उसे सड़कों पर बिखरा देते थे, जिससे शहर में गंदगी बढ़ती जा रही है. वहीं, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी ने लोगों को आश्वासन भी दिया गया है कि उनकी समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा.
इस दौरान पांवटा साहिब के पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिंदर सिंह नॉटी ने बताया कि बस स्टैंड पर दिन प्रतिदिन बढ़ रही धूल मिट्टी व्यापारियों के लिए बड़ी परेशानी बन रही है. धूल मिट्टी के कारण लोगों को दमें की बीमारी होने का खतरा बन रहा है.