हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पांवटा साहिब: धार्मिक भावनाएं भड़काने मामले में दो लोग पुलिस हिरासत में - Paonta Sahib news

जिला सिरमौर के माजरा में धार्मिक भावनाओं को भड़काने को (indecent comments on Shivling on social media) लेकर उप प्रधान पिपलीवाला सफी मोहम्मद और मिश्रवाला महिला प्रधान के पति फरीद खान को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

indecent comments on Shivling on social media
शिवलिंग पर अभद्र टिप्पणी मामला

By

Published : May 19, 2022, 7:17 PM IST

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के माजरा में धार्मिक भावनाओं को भड़काने को (indecent comments on Shivling on social media) लेकर उप प्रधान पिपलीवाला सफी मोहम्मद और मिश्रवाला महिला प्रधान के पति फरीद खान को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि मंगलवार देर रात पीपलीवाला प्रधान सफी मोहम्मद और मिश्रवाला महिला प्रधान के पति फरीद खान ने लोगों को भड़काया और थाना माजरा के बाहर इकट्ठा होने के लिए तैयार किया. इतना ही नहीं देर रात तक सैकड़ों लोगों को इकट्ठा कर नारेबाजी की. इस दौरान थाना परिसर के बाहर तलवारें भी दिखाई गई. इतना ही नहीं जब पुलिस पूछताछ के लिए आरोपियों को लेने गई उस वक्त पुलिस गाड़ी पर पथराव भी किया गया था.

बता दें कि मंगलवार देर रात दो समुदाय (provoke religious sentiments) सैकड़ों की तादाद में आमने-सामने आ गए थे. फिलहाल पुलिस ने सफी मोहम्मद और फरीद खान को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है और आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. वहीं, बताया जा रहा है कि दूसरे समाज के खिलाफ भी कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. जांच के दौरान जैसे-जैसे नाम सामने आएंगे उन पर भी आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.हालांकि एसपी सिरमौर ओपी जमवाल से जब बात की गई तो उन्होंने इस मामले से अनभिज्ञता जाहिर की.

मंगलवार को सोशल मीडिया पर ज्ञानवापी मामले में शिवलिंग को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां की जा रही थी. इसमें भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा पांवटा के अध्यक्ष नसीम नाज और अरमान मलिक का नाम सामने आया था.मामला सामने आने के बाद मंगलवार दोपहर में इसको लेकर लोगों ने माजरा थाने में शिकायत कर विरोध जताया. जब दोनों आरोपियों को देर शाम थाने लाया गया तो लोगों का विरोध तेज हो गया. विरोध मंगलवार देर रात तक जारी रहा. विधायक डॉ. राजवी बिंदल सहित उपायुक्त आरके गौतम और एसपी ओमापति जम्वाल ने दोनों पक्षों से माहौल को शांत बनाए रखने का आग्रह किया. माहौल नहीं बिगड़े इसके लिए नाहन और पांवटा से भी पुलिस बल मंगाया गया.

ये भी पढ़ें:सिरमौर में 2 समुदाय आमने सामने, शिवलिंग पर अभद्र टिप्पणियां करने का मामला, माहौल तनावपूर्ण

ये भी पढ़ें:शिवलिंग पर अभद्र टिप्पणी मामला: BJP ने अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष नसीम की सदस्यता रद्द की

ABOUT THE AUTHOR

...view details