पांवटा साहिब:पूरे देश में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिससे छोटे-बड़े वाहनों की आवाजाही सड़कों पर दिन प्रतिदिन बढ़ रही है. ऐसे में पांवटा साहिब ट्रैफिक पुलिस ने कानून के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नकेल कसने का कार्य शुरू कर दिया है. जिसके तहत 7 जून से लेकर 11 जून तक 508 चालान काटे गए हैं, जिसमें से 76 हजार 200 का जुर्माना वसूला गया है.
ट्रैफिक इंचार्ज ने बताया कि जीरो टॉलरेंस के तहत ट्रैफिक टीम कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि यूज एंड मोबाइल, हेलमेट, ट्रिपलिंग, डीएल ,नो पार्किंग, बिना सीट बेल्ट, बिना लाइसेंस, बिना मास्क, बिना इंश्योरेंस, बिना आरसी वालों के चालान काटे जा रहे हैं.
डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने पर वाहनों की आवाजाही बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि उपमंडल उत्तराखंड, हरियाणा और यूपी के बॉर्डर पर होने से लोगों की आवाजाही ज्यादा होती हैं. ऐसे में वाहन चालकों पर अकुंश लगाना शुरू कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि अनलॉक प्रक्रिया दो के तहत सभी कार्य पटरी पर आ रहे हैं, जिससेअब वाहनों की आवाजाही बढ़ जाएगी.
पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस को सख्त कार्रवाई करने के आदेश जारी किए गए थे, जिसके तहत 7 जून से लेकर 11 जून तक 508 चालान काटे गए हैं, जिसमें से 76200 का जुर्माना वसूला गया है.
ये भी पढ़ें:लंच डिप्लोमेसी में होलीलॉज पहुंचे कांग्रेस के ये नेता, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा