पांवटा साहिबःपांवटा साहिब के देवी नगर की सड़क की खस्ता हालत से लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. विश्वकर्मा चौक से लेकर हाउसिंग बोर्ड तक की सड़क में गड्ढों की वजह से शहर के दुकानदार और बाशिंदों को परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं.
इस समस्या को लेकर सोमवार को देवीनगर के लोगों ने एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा और सड़क को दुरुस्त करने की मांग की. स्थानीय लोगों का कहना है कि गड्ढों की वजह से सड़क पर धूल और मिट्टी इतनी अधिक हो गई है कि कई लोगों को खांसी और दमे की बीमारी हो गई है.