हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पांवटा पुलिस की अपराधियों पर 'सर्जिकल स्ट्राइक', शुरू किया 'स्पेशल ऑपरेशन'

उपमंडल पांवटा साहिब की पुलिस द्वारा नशा माफियाओं और खनन माफियों पर कार्रवाई करते हुए 15 दिनों का स्पेशल अभियान चलाया गया है. जिसके तहत 1 जुलाई से 15 जुलाई तक 11 हजार लीटर अवैध शराब और अवैध खनन को लेकर 1 लाख 50 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है.

पांवटा साहिब
Paonta Sahib

By

Published : Jul 18, 2020, 2:27 PM IST

पांवटा साहिब:जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब की पुलिस अपनी कार्यशैली को लेकर सुर्खियों में है. पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा के नेतृत्व में नशा माफियाओं पर कार्रवाई करते हुए 15 दिनों का स्पेशल अभियान चलाया गया है, जिसके तहत नशा तस्करों, खनन माफिया, अवैध शराब तस्कर, सट्टेबाजों पर कार्रवाई की जा रही है.

बता दें कि उपमंडल के तहत पुलिस द्वारा 1 जुलाई से 15 जुलाई तक 11 हजार लीटर अवैध शराब पकड़ी. अवैध खननकारियों पर 1 लाख 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाय. इसके अलावा भांग उखाड़ो अभियान के तहत भांग के 15 हजार पौधे और 240 नशीले कैप्सूल बरामद किए गए हैं. वहीं, 7.87 ग्राम चिट्टा, एक किलो भुक्की, पुलिस एक्ट के तहत 15 हजार रुपये और ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने पर दो लाख का जुर्माना वसूला गया है.

वीडियो

भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने बताया कि जिला भर में पुलिस नशा माफियाओं पर कार्रवाई करके अच्छा काम कर रही है. उन्होंने कहा कि नियमों की अवहेलना करने वालों पर पुलिस शिकंजा कस कर रही है.

शिलाई माइनिंग अध्यक्ष मीत सिंह ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस और पांवटा साहिब पुलिस की ओर से नशा तस्करों और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के काटे गए चालान एक सराहनीय कार्य है, क्योंकि इससे हादसों पर लगाम लगाई जा सकती है.

डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा के नेतृत्व में नशा मुक्त सिरमौर आभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत नशा तस्कर और खनन माफियाओं पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि भिन्न-भिन्न मामलों में 15 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है और नशे पर अंकुश लगाने के लिए शहर व गांव के लोगों का जो सहयोग पुलिस को मिल रहा है वह सराहनीय है.

ये भी पढ़ें:दो दिनों में खेगसू सब्जी मंडी होगी सेनिटाइज, मजदूरों के करवाए जाएंगे कोरोना टेस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details