पांवटा साहिबः कोविड-19 की महामारी की स्थिति को देखते हुए देश और प्रदेश में लॉकडाउन फिर बढ़ा दिया गया है. ऐसे में इस वायरस की महामारी से लड़ने के लिए पहली पंक्ति में खड़े कोरोना वॉरियर्स निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
पांवटा साहिब में पुलिस और होमगार्ड के जवान लोगों का जागरुक करने के लिए प्रयासरत है. पुलिस के जवान लोगों को कोरोना वायरस की महामारी से बचने के लिए सरकार के दिशा-निर्देशों पर चलने का आह्ववान कर रहे हैं. वहीं, लोगों को मास्क भी दिए जा रहे हैं और साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में भी बताया जा रहा है.
पांवटा साहिब में भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष पवन चौधरी ने बताया कि पुलिस के जवान हर चौराहे और मोड़ पर तैनात हैं और लोगों को सचेत कर रहे हैं. पुलिस के जवान अपनी जान की परवाह किए बगैर देश सेवा में जुटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस के जज्बे को हर कोई सराहना कर रहा है.
गौरतलब है कि पावंटा साहिब के बाटा पुल, बद्रीपुर, वाई पॉइंट, परशुराम चौक, विश्वकर्मा चौक पर पुलिस का पहरा देखने को मिल रहा है. पुलिस के जवान कड़ाके की धूप में भी सभी वाहन चालकों को रोककर मास्क लगाने के लिए जागरूक कर रहे हैं. साथ ही दो पहिया वाहन पर एक से अधिक और चार पहिया वाहनों पर 3 लोगों से अधिक बिठाने वालों को भी समझा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-शिमला में 40 दिन बाद खुली शराब की दुकानें, लोगों की उमड़ी भीड़