हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

महंगाई पर लगे लगाम, मोदी सरकार के बजट से जगी लोगों की उम्मीदें - budget 2020 views sirmaur himachal

वित वर्ष 2020-21 के केद्रीय बजट को लेकर पांवटा साहिब के लोगों को उम्मीदें है कि ये बजट मंहगाई, बेरोजगारी व आर्थिक मंदी से लोगों को निजात दिलाएगा. स्थानीय लोगों का कहना है कि केंद्र सरकार बेहतर कार्य कर रही है, लेकिन मंहगाई और मंदी को लेकर चिंताएं भी लोगों में देखने को मिली. पांवटा साहिब से बजट पर देखिए ये खास रिपोर्ट...

paonta sahib people on budget 2020
paonta sahib people on budget 2020

By

Published : Jan 31, 2020, 9:57 AM IST

पांवटा साहिबः देश में मंदी के दौर और जीडीपी की चिंताओं के बीच मोदी सरकार के आगामी बजट को लेकर लोगों में उत्सुकता देखी जा रही है. केंद्र की भाजपा सरकार से लोगों को उम्मीद जगी है कि ये बजट मंहगाई, बेरोजगारी व आर्थिक मंदी को भेदने में कारगार साबित होगा.

देश को स्लोडाउन की चपेट से निकालकर पटरी पर लाने के लिए वित्त वर्ष 2020-21 का केंद्रीय बजट काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है. दुकानदार और आम जनमानस को इस बार के केंद्रीय बजट से काफी अपेक्षाएं हैं.

वीडियो.

पांवटा साहिब के युवा नेता का कहना है कि केंद्र की मोदी सरकार प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रही है और हिमाचल में भी उद्योगों से लोगों को रोजगार मिल रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सराकर का ये बजट बहुत अहम होगा और देशहित में कार्य होगा.

वहीं, स्थानीय दुकानदार का कहना है कि इनकम टैक्स लोगों को भारी पड़ रहा है. इससे दुकानदारों को भी काफी नुकसान होता दिख रहा है. उन्होंने कहा कि आगामी बजट गरीब जनता के हक में हो और ये अपेक्षा जताई के बजट देश को मंदी की स्थिति से उभारने में सहायक होगा.

स्थानीय किसान पिंकू शर्मा ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि बजट के आने से मंहगाई को काबू में लाया जाएगा और आम लोगों को उचित दामों में रोजमर्रा की जरुरतों की चीजें मिल पाएंगी. उन्होंने कहा कि देश पर मंहगाई और मंदी का असर सीधा गरीब जनता पर पड़ता है. ऐसे में इस बजट से ये उम्मीद है कि मंहगाई को कम किया जाएगा.

वहीं, केमिस्ट संजय का कहना है कि केंद्र में मोदी सरकार देश के हित में बहुत अच्छा कार्य कर रही है. इस बार हमारे देश में अभी थोड़ी सी महंगाई बढ़ी है तो हमें उम्मीद है कि मोदी सरकार के इस बजट से आम लोगों को राहत मिलेगी और नई ऊंचाईयों को छुयेगा.

कुल मिलाकर आम जनता की राय से लगता है कि इस बार लोगों को केंद्र सरकार से काफी उम्मीदें हैं. आमजन, किसान दुकानदार को आस है कि आने वाला बजट देश को आर्थिक मंदी की चपेट से बाहर निकालेगा.

ये भी पढ़ें- केंद्र के रेल बजट से हिमाचल के लोगों को खासी उम्मीदें, जानें ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट

ये भी पढ़ें-पावंटा साहिब में साइबर ठगों ने कारोबारी को लगाया साढ़े 15 लाख का चूना, 2 आरोपी बिहार से गिरफ्तार, एक की तलाश जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details