पांवटा साहिब:पांवटा नगर परिषद (Paonta Sahib Municipal Council) शहर के सौंदर्यीकरण और विकास के लिए लगातार प्रयासरत है. जिसके तहत शहर में कई विकासात्मक कार्य कारवाए जा रहे हैं और किसी कारण वस रुके हुए कामों को गति दी जा रही (OP Kataria inspected Paonta pending projects) है.
इसी कड़ी में सोमवार को कार्यकारी अधिकारी ने कई वर्षों से अधर में लटके सभी कार्यों की पूरी जानकारी ली, और मौके पर चंडीगढ़ से बुलाई टीम के साथ निरीक्षण किया ताकि इन सभी रुके हुए कार्य को पूरा किया (pending projects of MC Paonta) जा सके. नगर परिषद के उपाध्यक्ष ओपी कटारिया ने बताया कि पांवटा साहिब के विश्वकर्मा चौक के समीप बनाई जा रही बिल्डिंग का अब खंडहर बन चुका है.
कार्यकारी अधिकारी ने मौके का निरीक्षण किया और नया प्रपोजल तैयार कर बिल्डिंग के ग्राउंड फलोर पर पार्किंग की व्यवस्था करने की बात कही. वहीं परशुराम चौक पर चोक पड़ी नालियों की समस्या का भी निरीक्षण किया ताकि उसका समाधान हो सके.
इसके साथ-साथ वार्ड नंबर 5 में गंदे नाले की समस्या और सरकारी गौशाला की समस्या के समाधान के लिए भी नया प्रपोजल तैयार किया है.उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक गुरुद्वारा के समीप बने ग्राउंड का भी इस बार बड़ा प्रोजेक्ट तैयार किया जाएगा. उपाध्यक्ष ने कहा कि पांवटा साहिब के इतिहास में यह पहला बड़ा पार्किंग प्रोजेक्ट होगा.
ये भी पढ़ें: शिमला नगर निगम चुनाव की तैयारी में भाजपा, सतपाल सत्ती, राजीव बिंदल और सुरेश भारद्वाज के सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी