पांवटा साहिबः कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पहाड़ी इलाकों के लोग भी जागरुक हो रहे हैं. जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में स्थानीय लोगों का कहना है कि करोना वायरस को हराने के लिए एक दिन नहीं बल्कि एक महीने भी संघर्ष के लिए तैयार हैं.
रविवार को उपमंडल पांवटा साहिब के पहाड़ी क्षेत्र राजपुर बाजार बिल्कुल बंद रहा. राजपुर 8 पंचायतों का केंद्र बिंदु कहा जाता है. यहां पर रोजाना सैकड़ों की तादात में लोगों की आवाजाही रहती है, लेकिन आज पूरा सन्नाटा पसरा रहा. यही नहीं चूना पत्थर मंडी होने की वजह से यहां पर छोटे-बड़े वाहनों की आवाजाही सैंकड़ों से अधिक पहुंच जाती थी. 8 पंचायतों का स्वास्थ्य केंद्र यहीं पर होने की वजह से लोग उपचार कराने के लिए पहुंचते हैं. प्रदेश सरकार के सख्त निर्देशों के बाद अब लोग कोरोना वायरस से लड़ने के लिए बिल्कुल तैयार हैं.