पांवटा साहिबः ऐतिहासिक गुरुद्वारा पांवटा साहिब में रोजाना 500 से अधिक लोगों को भोजन ग्रहण करवाया जाता है. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस बना कर लोगों को भोजन ग्रहण करवाया जा रहा है. इस दौरान सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. इसके अलावा सैनिटाइजर भी उपयोग में लाया जा रहा है.
गुरुद्वारा पांवटा साहिब में रोजाना हजारों की तादाद में श्रद्धालु पहुंचते थे, लेकिन कोरोना वायरस के कारण अब श्रद्धालुओं का आना बिल्कुल बंद हो गया है, लेकिन गुरुद्वारा कमेटी फिर भी यहां पर पहुंच रहे गरीब और जरुरतमंद लोगों को भोजन करवा रही है.