हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कर्फ्यू में भी नहीं रुका 'गुरू का लंगर', जरूरतमंद कर रहे भोजन - sirmaur corona virus update

पांवटा साहिब गुरुद्वारा में इन दिनों श्रद्धालुयों की आगमन कम हो गया है. वहीं, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से जरुरतमंदों को भोजन करवाया जा रहा है. इस दौरान लोगों को एक मिटर के फासले पर बिठाया जा रहा है और सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है.

paonta sahib gurudawara provide food
paonta sahib gurudawara provide food

By

Published : Mar 31, 2020, 10:26 PM IST

पांवटा साहिबः ऐतिहासिक गुरुद्वारा पांवटा साहिब में रोजाना 500 से अधिक लोगों को भोजन ग्रहण करवाया जाता है. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस बना कर लोगों को भोजन ग्रहण करवाया जा रहा है. इस दौरान सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. इसके अलावा सैनिटाइजर भी उपयोग में लाया जा रहा है.

गुरुद्वारा पांवटा साहिब में रोजाना हजारों की तादाद में श्रद्धालु पहुंचते थे, लेकिन कोरोना वायरस के कारण अब श्रद्धालुओं का आना बिल्कुल बंद हो गया है, लेकिन गुरुद्वारा कमेटी फिर भी यहां पर पहुंच रहे गरीब और जरुरतमंद लोगों को भोजन करवा रही है.

वीडियो.

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के उपप्रधान हरभजन सिंह ने बताया कि यहां हर तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं ताकि भोजन ग्रहण कर रहे लोगों को परेशानियां ना हो. गुरुद्वारा के बाहर एक मीटर का डिस्टेंस बनाकर लोगों को लंगर करवाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-कोरोना से जंग: गुल्लक लेकर SDM के पास पहुंची नन्ही बच्ची, दान कर दी सारी पॉकेट मनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details